प्रदेश
पीएनएम में रेल कर्मचारियों की समस्याओं का हुआ निराकरण
मोहम्मद सईद
बिलासपुर 3 अक्टूबर ; अभी तक ; जोनल रेल स्थाई वार्ता तंत्र (पी एन एम) का दो दिवसीय बैठक 02 व 03 नवंबर को रेल महाप्रबंधक आलोक कुमार के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। जोनल पी एन एम बैठक की अध्यक्षता प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी बिलासपुर राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने की। बैठक में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी एवं समस्त प्रमुख विभागाध्यक्षों के साथ-साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मेन्स कांग्रेस यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कांग्रेस यूनियन के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए रेल कर्मचारियों के कल्याण कार्यो में उनकी सहभागिता के लिए सभी को धन्यवाद दिया।
रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के जोनल अध्यक्ष तपन चटर्जी, केन्द्रीय पदाधिकारी पीताम्बर लक्ष्मीनारायण, बी कृष्ण कुमार, डी विजय कुमार, डी के स्वाइन, विजय अग्निहोत्री, लक्ष्मण राव, भीमराव बोदलकर, इंदल दमाहे और एस के पटनायक ने नागपुर, रायपुर और बिलासपुर के समस्त विभागों सहित रेल कर्मचारियों की महत्वपूर्ण समस्याओं को महाप्रबंधक बिलासपुर के समक्ष रखकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय कराया।
पीएम की बैठक के बाद रेलवे मजदूर कांग्रेस के जोनल संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव ने बताया कि बैठक के कुछ महत्वपूर्ण निर्णय हुए हैं, जिनमें रनिंग स्टॉफ के लिए 10 नया साइडिंग के माइलेज किलोमीटर देने हेतु मजदूर कांग्रेस बिलासपुर की मांग पर 03 नवंबर को आदेश जारी कर दिया गया है। ट्रैक मेंटेनर के नाईट पेट्रोलमेन के 16 के स्थान पर 12 की दूरी तय करने की मांग पर तत्काल आदेश को समीक्षा कर तीनों रेल मंडल में एकरुप नाइट पेट्रोलिंग कराने का आदेश महाप्रबंधक ने दिया है। साथ ही मेडिकल विभाग अस्वस्थ रेल कर्मचारी को 06 माह निर्णायक आदेश जारी होगा, डेंगू, जंगल कटिंग, पूरे बिलासपुर रेलवे कालोनी के खराब सड़कों के खासकर बुधवारी बजार, सेंट्रल स्कूल रोड़, महेश होटल के पीछे रेलवे कॉलोनी व अन्य सभी खराब सड़कों को तत्काल सुधारने का आदेश महाप्रबंधक ने दिया है।