युवा अधिवक्ता ने किया रक्तदान, व्यापारी की बचाई जान
दीपक शर्मा
पन्ना २८ जून ;अभी तक; पन्ना शहर के कोतवाली चौराहा में कपड़े की दुकान का संचालन करने वाले व्यापारी कृष्णकांत पंजवानी उम्र 50 वर्ष को खून की अत्यंत आवश्यकता थी। उनके परिवार में एक मात्र 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री थी पत्नी रक्तदान करने में सक्षम नहीं थी। घर परिवार रिश्तेदार को जानकारी दी गई, मगर कोई भी सदस्य रक्तदान करने के लिए पन्ना जिला अस्पताल नहीं आ पा रहा था। जिसके बाद व्यापारी कमल कांत पंजवानी ने दूरभाष के माध्यम से समाजसेवी बिहारी गोस्वामी को सूचना दी।
समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी द्वारा सोशल मीडिया पर रक्तदान का संदेश प्रसारित किया गया। जैसे ही पन्ना शहर के सिविल लाइन मार्ग स्थित आगरा मोहल्ला निवासी अधिवक्ता भूपेंद्र पटेल को जानकारी प्राप्त हुई उन्होंने बिना कोई विलंब किए, पीड़ित परिवार के दूरभाष नंबर पर संपर्क किया और स्वेच्छा से रक्तदान करने की सहमति प्रदान की। इसके उपरांत अधिवक्ता भूपेंद्र पटेल निवासी मकरंदगंज सिमरिया हाल निवास पन्ना बिना कोई विलंब किए जिला अस्पताल पन्ना पहुंचे और उन्होंने आज 15वीं बार स्वैच्छिक रक्तदान कर एक परिवार के मुखिया को नया जीवनदान प्रदान किया है। रक्तदान दाता अधिवक्ता भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में तीन से चार बार जरूरतमंद लोगों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी बीमारी नहीं आती है। इससे अपना स्वयं का शरीर स्वस्थ रहता है। इसके साथ ही जब आप समय पर किसी जरूरतमंद को खून दान करते हैं तो निश्चित रूप से उस परिवार में खुशियां बरकरार रहती हैं। रक्तदान के इस पुनीत कार्य में समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी लैब टेक्नीशियन रामनाथ ओमरे का सराहनीय योगदान रहा।