प्रदेश
जैएसजी गोल्ड द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में 32 यूनिट रक्तदान हुआ
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २८ अगस्त ;अभी तक ; जैन सोश्यल ग्रुप गोल्ड द्वारा आश्रय सेवा गतिविधि के अंतर्गत जिला चिकित्सालय में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया । जिसमें युवाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया एवं 32 यूनिट रक्तदान किया गया।
ग्रुप अध्यक्ष रेखा रातड़िया ने बताया कि मानव की शारीरिक मशीन को गतिशील रखने के लिए ब्लड एक अत्यंत आवश्यक एवं एकमात्र साधन है, जो प्रकृति द्वारा उपलब्ध कराया गया अमूल्य वरदान है, जिसे कृत्रिम तरीके से नहीं बनाया जा सकता है। इसे मानव द्वारा अपने शरीर से औसत दान की भावना से ही दिया जा सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए जैन सोशल ग्रुप गोल्ड मंदसौर द्वारा यह शिविर आयोजित किया।
इस अवसर पर ग्रुप द्वारा सभी रक्त दानदाताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विमल छिगावत, गोपाल मुरडिया, शुभम भंडारी का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर ग्रुप अध्यक्ष रेखा निर्विकार रातडिया, चंद्रकांत जैन, सज्जन सिंह श्रीमाल, मनोहर जैन, कांतिलाल रातडिया, आदित्य जैन, गोपाल मुरडिया, महेंद्र खाबिया आदि उपस्थित थे।
इन्होनंे किया रक्तदान- शिविर में दशरथ डांगी, गोपाल जैन, शुभम भंडारी, प्रकाश जैन, नितेश ,तारा सिंह ,उदय लाल गुर्जर, नितिन, जसवंत सिंह, कमलेश गुर्जर, दीपक बैरागी, नेहल जैन, उत्कर्ष जोशी, ज्ञानेश मेहता, सोनू गिरी, विशाल पाटीदार, नारू गुर्जर आदि ने ब्लड डोनेेट कर रक्तदान महादान का पूण्य कार्य किया।