तावेज़ खान ने रक्तदान कर बचाई गरीब की बेटी की जान
दीपक शर्मा
पन्ना २६ मई ;अभी तक; जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती बाबू सिंह लोधी की 16 वर्षी पुत्री कुमारी शिखा लोधी को एबी पॉजिटिव खून की अत्यंत जरूरत थी। उनके घर परिवार में किसी का भी एबी पॉजिटिव खून ना होने के कारण वह दो दिन से खून के लिए काफी परेशान थे। उन्होंने दूरभाष के माध्यम से जानकारी पन्ना जिले के समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी को दी। समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी द्वारा सोशल मीडिया पर खून की जरूरत को लेकर संदेश प्रसारित किया गया।
सोशल मीडिया पर संदेश को पढ़ने के बाद शहर के आगरा मोहल्ला निवासी तावेज़ खान पिता इस्लाम खान उम्र 25 वर्ष बिना कोई विलंब किए जिला अस्पताल पन्ना पहुंचे और उन्होंने स्वेच्छा से पीड़ित बेटी को खून दान कर उनके स्वस्थ होने की कामना की।
रक्तदान दाता तावेज़ खान ने कहा कि रक्त दान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी बीमारी नहीं आती है, जरूरतमंद व्यक्ति के लिए हमेशा रक्तदान करना चाहिए और इससे बड़ा कोई दान नहीं है। खून दान के इस पुनीत कार्य में समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी का सराहनीय योगदान रहा।