रक्तदान कर बचाई दो लोगों की जान
दीपक शर्मा
पन्ना १३ जुलाई ;अभी तक; जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती मोहिनी आदिवासी उम्र 20 वर्ष निवासी सिंमरा तहसील पवई एवं ललिता यादव पति राजवीर यादव उम्र 36 वर्ष निवासी सवाईगंज पुरवा तहसील देवेंद्रनगर को खून की अत्यंत जरूरत थी। उनके घर परिवार रिश्तेदार में कोई भी सदस्य खून देने के लिए जिला अस्पताल पन्ना नहीं आ पा रहा था। दोनों महिलाओं के पति खून दान करने में सक्षम नहीं थे। जिसके बाद उन्होंने दूरभाष के माध्यम से जानकारी समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी को दी।
गोस्वामी द्वारा सोशल मीडिया पर संदेश प्रसारित कर खून के लिए मदद मांगी गई। जिसके बाद पन्ना शहर के रानीगंज मोहल्ला निवासी समाज सेवी अरविंद जोशी द्वारा सातवीं बार जिला अस्पताल पन्ना में पहुंचकर स्वेच्छा से रक्तदान किया गया। इसके साथ ही पन्ना जनपद पंचायत में पदस्थ सचिव द्वारा जिला जिला अस्पताल पंहुचकर रक्तदान किया गया। दोनों रक्तदाताओं ने कहा कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है। समय पर किये गए खून दान से आप किसी का जीवन बचा सकते हैं। इसलिए जब कभी भी यह सौभाग्य प्राप्त हो पहुंचकर जरूरतमंद मरीजों को रक्तदान जरूर करें।