रियाज खान ने रक्तदान कर हिंदू मुस्लिम एकता की दी मिसाल
दीपक शर्मा
पन्ना २० जुलाई ;अभी तक; पन्ना जिला अस्पताल में भर्ती आशीष गुप्ता पिता राजेंद्र प्रसाद गुप्ता उम्र 41 वर्ष निवासी बड़ा बाजार पन्ना को ए पॉजिटिव खून की अत्यंत जरूरत थी। वृद्ध पिता खून देने में सक्षम नहीं थे। जिसके कारण आशीष गुप्ता के मित्र नदीम खान द्वारा समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी एवं म्रेगेंद्र सिंह गहिरवार को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी गई। इसके बाद श्री गोस्वामी द्वारा सोशल मीडिया पर संदेश प्रसारित किया गया।
जैसे ही संदेश आउटलुक कलेक्शन के संचालक इम्तियाज़ खान ने पढ़ा उन्होंने अपने छोटे भाई रियाज खान को जिला अस्पताल पन्ना रक्तदान करने के लिए भेजा गया। रियाज खान द्वारा बिना कोई विलंब किए आशीष गुप्ता को तीसरी बार स्वेच्छा से रक्तदान किया गया है। रक्तदान दाता रियाज खान ने बताया कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है। समय पर किसी जरूरतमंद को खून दान करने से उनके जीवन को जरूर बचाया जा सकता है। इसलिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष मे दो से तीन बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान के इस पुनीत कार्य में इम्तियाज़ खान नदीम खान राम बिहारी गोस्वामी, म्रेगेंद्र सिंह गहरवार लैब टैक्निशियन दिलीप सिंह राजकुमार कौरव का सराहनीय योगदान रहा