प्रदेश

अर्जुन यादव एवं रामशरण यादव ने रक्तदान कर दो लोगों की बचाई जान

दीपक शर्मा

पन्ना २६ जुलाई ;अभी तक; पन्ना जिला अस्पताल में भर्ती रामशरण यादव की धर्मपत्नी को बी नेगेटिव खून की अत्यंत जरूरत थी। उनके घर परिवार में किसी भी सदस्य का बी नेगेटिव खून ना होने के कारण परिवार के लोग काफी परेशान थे, इसके साथ ही सौरभ त्रिपाठी निवासी ककरहती के छोटे भाई का अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें खून की कमी बताई गई। जिसके बाद सौरभ त्रिपाठी द्वारा अपना स्वयं का एक यूनिट खून दान किया गया। मगर खून की ज्यादा जरूरत होने के कारण उन्होंने दूरभाष के माध्यम से समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी को जानकारी दी,.

श्री गोस्वामी द्वारा दोनों परिवारों के लिए तत्काल ही सोशल मीडिया पर संदेश प्रसारित कर खून के लिए मदद मांगी गई। गहरा एनएमडीसी निवासी अर्जुन यादव द्वारा बिना कोई विलंब किए जिला अस्पताल पन्ना में पहुंचकर रामशरण यादव की धर्मपत्नी को स्वेच्छा से रक्तदान चौथी बार किया गया है। इसके साथ ही रामशरण यादव द्वारा सौरभ त्रिपाठी के भाई को स्वेच्छा से रक्तदान किया गया। जिससे दोनो की जान बच गई।

Related Articles

Back to top button