प्रदेश
ब्राह्मण समाज द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, प्रचंड गर्मी में 87 रक्तविरों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
एस पी वर्मा
सिंगरौली 26 मई ;अभी तक; रक्तदान महादान के बराबर है। ऐसे पुनीत कार्य लगातार होने चाहिए। आप सब के एक-एक बूंद से यदि किसी घायल व्यक्ति की जान बच जाए तो इससे बड़ा पुनीत कार्य क्या हो सकता है। भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में ब्राम्हण समाज के द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। जो काबिले तारीफ है।
उक्त उद्बोधन सिंगरौली विधायक राम निवास शाह ने आज दिन रविवार को जिला मुख्यालय स्थित मिश्रा पॉली क्लीनिक एंड नर्सिंग होम बैढऩ में भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में वृहद रक्तदान शिविर के अवसर पर उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य आतिथि के आसंदी से बोल रहे थे। उन्होंने क हा 44 डिग्री तापमान एवं प्रचंड गर्मी होने के बावजूद जिस तरह से रक्तविरों में उत्साह है इसे देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि लोगों में जोश, जूनुन एवं उत्साह है। ऐसे पुनीत कार्य में सभी समाज के लोगों को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। मानवता के लिए सबसे पुनीत कार्य ब्लड डोनेशन है।
उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने के लिए अपील करते हुये कहा कि रक्तदान करने से कमजोरी नही आती है। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत भगवान परशुराम जी के छायाचित्र पर विधायक रामनिवास शाह, विशिष्ट अतिथि ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश द्विवेदी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राम अशोक शर्मा, अतिथि रेडक्रॉस सोसाइटी चेयरमैन एसडी सिंह, आयुक्त नगर निगम डीके शर्मा व कार्यपालन यंत्री व्हीबी उपाध्याय, डॉ. डीके मिश्रा, समाजसेवी अमित द्विवेदी, मिथिलेश मिश्रा, शिवेन्द्र पाण्डेय, आशीष शुक्ला, सतेन्द्र पाण्डेय, पुनीत पांडेय रवि द्विवेदी, प्रीतेश पाठक, सौरभ दुबे ने पुष्प चढ़ाते हुये दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथियों ने ब्राम्हण समाज के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सर्व समाज की भागीदारी एवं दो अलग-अलग दम्पत्ति सुमित-मीनू पाण्डेय, अमित- अनुराधा द्विवेदी के रक्तदान करने पर जमकर तारीफ करते हुये कहा कि सभी समाज के लोग इसी तरह बढ़चढ़ कर पुण्य कार्य में भागीदारी निभाएं।
*मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यों ने किया रक्तदान*
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ शलभ भदौरिया के दिशा निर्देश एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अमित द्विवेदी के मार्गदर्शन व जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र धर द्विवेदी के नेतृत्व मे मिश्रा पालीक्लिनिक में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में श्रमजीवी पत्रकार संघ सिंगरौली के कई सदस्यों ने रक्तदान किया। शिविर में रक्तदान करने वालो में प्रमुख रूप से अमित द्विवेदी, धीरेन्द्र धर द्विवेदी, एसपी वर्मा, राम सुशील द्विवेदी, पुष्पलेश द्विवेदी एवं मुकेश गुप्ता सहित कई साथी शामिल रहे।
*रक्तदान शिविर में इनकी रही सराहनीय भूमिका*
रक्तदान शिविर में प्रमुख रूप से गोविन्द प्रसाद पाण्डेय, डॉ. ओपी राय, अशोक कुमार पाण्डेय, डॉ. सुशील सिंह चंदेल, अमरदीप भारूका, डॉ मनोज गौतम, रवि मिश्रा, ब्लड बैंक से हरिशंकर गुप्ता, शिवानी सिंह, रेशमा, रामकली रजक, अरविंद विश्वकर्मा, मिश्रा पॉली क्लीनिक एंड नर्सिंग होम से लवकुश दुबे, अजय कुमार त्रिपाठी, कपिल देव सिंह, अजय पाण्डेय, संदीप गुप्ता, आशीष चौबे की सराहनीय भूमिका रही।
इन रक्तविरों ने किया रक्तदान
रक्तदान शिविर में दो जोड़ों प्रथम सुमित-मीनू पाण्डेय, द्वितीय अमित-अनुराधा द्विवेदी ने रक्तदान किया। वही पर रक्तदान करने वालों में अमित द्विवेदी, डॉ. डीके मिश्रा, शिवेन्द्र पाण्डेय, गुंजारी लाल तिवारी, मुकेश तिवारी, ओमप्रकाश द्विवेदी, संतोष देव पाण्डेय, पुनीत पाण्डेय, इंजि आशीष शुक्ला, रामेश्वर दास गुप्ता, संतोष कुमार त्रिपाठी, मनोज शर्मा, निखिल मिश्रा, राजकुमार पाण्डेय, रवि शंकर मिश्रा, तल्हा मोबिन, अखिलेश कुमार बैस, मटुक लाल शाह, डॉ. मनोज गौतम, रश्मि मिश्रा, संजीवनी तिवारी, नीलेश कुमार गर्ग, विकास गुप्ता, संदीप कुमार यादव, अमरजीत गुप्ता, आशुतोष कुमार सिंह, अभिषेक कुमार कुशवाहा, विवेक कुमार त्रिपाठी, अजीत कुमार द्विवेदी, नितेश कुमार शुक्ला, सतीश कुमार सिंह, मुकेश कुमार पाण्डेय, रविन्द्र द्विवेदी, संदीप गुप्ता, रोहित कुमार मिश्रा, रजनीश धर द्विवेदी, अतुल तिवारी, रजनीश कुमार पाण्डेय, प्रमोद पांडेय, योगेश कुमार सिंह, सुशील कुशवाहा, पंकज कुमार द्विवेदी, दिलीप पाण्डेय, नृपेन्द्र त्रिपाठी, रजनीश कुमार शाह, विवेक कुमार शाह, अजय कुमार त्रिपाठी, सत्येंद्र पाण्डेय, प्रीतेश पाठक, कोदूलाल राठौर सहित अन्य शामिल रहे।