प्रदेश
प्रभु श्री राम के पर्दापण पर राजाधिराज का दरबार बनेगा अयोध्या, 51 हजार दीपों से जगमग होगा शिवना नदी का तट
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १७ जनवरी ;अभी तक; अयोध्या में जब 22 जनवरी को प्रभु श्री राम पधारेंगे तो इस उल्लास का उत्सव राजाधिराज भगवान पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर में भी मनाया जाएगा । शिवना मैया के तट पर 51 हजार दीपों की रोशनी से जगमग होगा तथा भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित लेजर शो तथा डिजिटल आतिशबाजी होगी और प्रसादी का वितरण किया जाऐगा। इस भव्य उत्सव की तैयारियों को लेकर श्री राम दीपोत्सव समिति व्यापक तैयारियां की जा रहीं है।
इसको लेकर समिति के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक केशव नगर संघ कार्यालय पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक अरूण जैन एवं जिला संघचालक दशरथसिंह झाला के आतिथ्य मे ंसम्पन्न हुई। बैठक में श्री राम दीपोत्सव समिति के कार्यकर्ताओं के साथ ही विश्व हिन्दु परिषद्, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, हिन्दू जागरण मंच, विद्या भारती के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
भारत की सनातन संस्कृति के लिए 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बनेगा जब अयोध्या में भगवान श्रीराम का पर्दापण होगा । पुरे देश भर में इस मंगल क्षण का इंतजार है हर व्यक्ति के मन में उत्साह है और उस क्षण की प्रतिक्षा है । इस दिन पूरे देश का हर घर और हर मंदिर अयोध्या बनेगा जिसमें भगवान पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर भी साक्षी होगा । पशुपतिनाथ मंदिर के निकट स्थित श्रीराम मंदिर पर भव्य उत्सव मनाया जाएगा । 22 जनवरी की संध्या को भगवान श्री पशुपतिनाथ मंदिर के समीप स्थित वसीठा धोबी समाज द्वारा प्रतिष्ठित श्रीराम मंदिर में प्रभु श्रीराम की भव्य महाआरती ढोल-नगाड़ों और जयकारो के साथ की जाएगी तथा शिवना नदी के तीनो घाटो पर एक साथ 51 हजार दीप एक साथ जगमग होंगे। भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित 14 मिनिट का लेसर शो होगा जिसें बैंगलोर में तैयार किया जा रहा है, ढाई मिनिट की डिजिटल आतिशबाजी होगी इसके साथ ही भव्य आतिशबाजी भी होगी और इसके साथ ही प्रसादी का वितरण भी किया जाएगा।
मंदसौर नगर में हो रहे इस विराट आयोजन को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक अरुण कुमार जैन विचार व्यक्त करते हुए कहा कि 51 हजार दीप एक साथ प्रज्जवलित करने के लिए 100-100 दिपक के 510 ब्लाक बनाये जाऐंगे तथा प्रति ब्लाक में दिपक प्रज्वलित करने के लिये 2-2 कार्यकर्ता तय किये जाऐगें। शंख ध्वनी का संघोष होगा इसके बाद बाद सभी कार्यकर्ता दिपक प्रज्वलित करना प्रारंभ करेगे। इस अविस्मरणीय क्षण में मंदसौर शहर की विशाल जनमैदनी भी भागीदार बनेगी । इस उत्सव को महोत्सव बनाने के लिए 1000 कार्यकर्ताओं की वृहद् बैठक 20 जनवरी शनिवार की सायं 4 बजे भगवान श्री पशुपतिनाथ सभागृह मंदसौर में आयोजित की जावेंगी जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता को उनके ब्लाक नम्बर व बैंच दिये जायेंगे तथा दीपोत्सव का प्रशिक्षण दिया जावेंगा।