प्रदेश

उपयंत्री हेमंत जैन 30 हजार रिश्वत लेते धराए, जबलपुर की लोकायुक्त टीम ने किया ट्रेप*

महेश चांडक
छिंदवाड़ा  २ अगस्त ;अभी तक; जबलपुर लोकायुक्त टीम ने एक बार फिर छिंदवाड़ा के इंजीनियर को सरकारी कार्य करवाने के एवज में रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
                               जबलपुर लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबडे ने बताया की आज जबलपुर लोकायुक्त टीम ने कार्यपालन यंत्री (भवन) पीआईयू,सिम्स क्लाइंट ऑफिस के इंजीनियर हेमंत जैन की सूचना प्राप्त हुई। ऐसे में लोकायुक्त की टीम द्वारा पूरा ट्रेप तैयार किया गया। जिसके बाद इंजीनियर को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
                           जानकारी के अनुसार शासकीय ठेकेदार साजिद अली मीर पिता सब्दर अली मीर उम्र 37 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 48 शंकर नगर वार्ड द्वारा आईटीआई पांढुर्ना में डीजल मैकेनिक वर्कशॉप एवं बाउंड्री वाल का कार्य किया गया था। जिसकी निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग पी आई यू है। आवेदक के निर्माण कार्य का मूल्यांकन करने एवं बिल जमा करने के एवज में उप यंत्री पीआईयू  हेमंत जैन के द्वारा 50 हजार रिश्वत की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत  लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में की गई। शुक्रवार को उप यंत्री पीआईयू हेमंत जैन को कार्यपालन यंत्री (भवन) पीआईयू,सिम्स क्लाइंट ऑफिस, छिंदवाड़ा में 30 हजार की रिश्वत राशि की प्रथम किश्त लेते हुए लोकायुक्त जबलपुर की टीम  ने  रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की  गई है

 


Related Articles

Back to top button