वन विभाग द्वारा आदिवासी बस्ती का रास्ता बंद किये जाने को लेकर क्षेत्र संचालक के नाम सौपा ज्ञापन
दीपक शर्मा
पन्ना २८ अगस्त ;अभी तक ; जिला मुख्यालय से लगें, आदिवासी ग्राम कोटा गुजापुर ग्राम पंचायत जरधोवा, में अधिकांश गरीब तथा आदिवासी लोग रहते है। उक्त ग्राम से स्कूल कुजंवन तथा जरधोवा जाने वालो के सीधा रास्ता था जो कई वर्षो से संचालित था, लेकिन उक्त रास्ता को वन विभाग टाईगर रिजर्व के कर्मचारीयों द्वारा बंद कर दिया गया। जिससे उक्त ग्राम के लोगो तथा स्कूल जाने वाले बच्चो के लिए संकट उत्पन्न हो गया है। क्योकि जिस रास्ता से अब उन लोगो को जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। वहां पर घनें जंगल है तथा तालाब है, एवं कटिली रास्ता होने के कारण रास्ते मे वन प्राणी शेर, चीता, भालू से लोगो को खतरा उत्पन्न हो गया है। ग्रामवासीयों ने तत्काल पुराना रास्ता बहाल किये जाने की मांग की है।
उक्त ज्ञापन उपसंचालक टाईगर रिजर्व मोहित सूद को सौपा गया है। श्री सूद ने समस्या का निराकरण कराने का आस्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालो में पिछडा वर्ग तथा कांग्रेस के नेता जयराम यादव, देवू गोड़, रावेन्द्र यादव, कल्ला आदिवासी, अभीषेच चौरसिया, राम प्रसाद वर्मा, मन बहोरी आदिवासी, प्यारे लाल, रमसू गोड़ सुनील, कुंभकरण, विनोद, प्रहलाद, चन्द्रपाल, रहीम, हेती लाल अन्नू आदि शामिल रहें।