प्रदेश

कॉलेज मैदान में मंगलवार को किया जाएगा रावण का दहन

महावीर अग्रवाल

मंदसौर २२ अक्टूबर ;अभी तक;  दशहरा उत्सव समिति के तत्वाधान में मंदसौर के कॉलेज मैदान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विजयदशमी पर्व 24 अक्टूबर मंगलवार को संध्या 6:30 बजे रावण, मेघनाथ एवं कुंभकरण के पुतलो का रंगारंग आतिशबाजी के बीच दहन किया जाएगा.I आयोजन को भव्यता प्रदान करने हेतु  हेतु समिति पिछले 15 दिनों से व्यवस्था में जुटी हुई हैं.I रावण, मेघनाथ एवं कुंभकरण के पुतले बनकर तैयार है जिन्हें 23 अक्टूबर सोमवार को कॉलेज मैदान परिसर में खड़ा किया जाएगा I
                                           इस आशय की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सचिव दिनेश नागर, हेमंत अग्रवाल एवं प्रवक्ता राजेश पाठक  ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी परंपरागत रूप से मंदसौर के कॉलेज मैदान में विजयदशमी पर्व पर  24 अक्टूबर को  75 फीट ऊंचे रावण के पुतले एवं 41,41 फीट ऊंचे  मेघनाथ एवं कुंभकरण के पुतलो का दहन किया जाएगा.I पिछले एक माह से फतेहपुर सीकरी के अब्दुल सत्तार परिवार के सदस्य इन पुतलो का निर्माण कर रहे हैं.I साथ ही कोटा बूंदी के कलाकारों द्वारा गगन चुंबी आतिशबाजी के हुए भव्य  नजारे प्रस्तुत किए जाएंगे I  लगभग 2 घंटे चलने वाला य़ह समारोह संध्या 6.30 बजे आरंभ होगा इस बार समारोह में मतदाता जागरूकता को लेकर विशेष अभियान भी रखा गया हैं.I आम जनों से अपील की जाएगी की प्रत्येक व्यक्ति मतदान अवश्य करें I
आपने बताया कि पुतलो का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है 23 अक्टूबर सोमवार को कॉलेज मैदान में पुतले खड़े किए जाएंगे ताकि 24 अक्टूबर मंगलवार को विजयदशमी पर सुबह से ही आमजन पुतलो को देख सके.I
 साथ ही विजयदशमी पर्व पर 24 अक्टूबर को मंच पर अक्षय यादव द डांस सोल ग्रुप की और से एक डांस की विशेष प्रस्तुति रहेगी जिसमें चंचल, राधिका, अक्षिता, अनन्या, अजय, हंस, गणेश और अक्षय यादव  प्रस्तुति देंगे I

Related Articles

Back to top button