प्रदेश
ढोंगा गांव के तीन स्थानो से पांच लाख की अवैध रेत जप्त, खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने ढोंगा में दिया दबि
एस पी वर्मा
सिंगरोली २१ जून ;अभी तक; खनिज, राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने देवसर क्षेत्र के ढोंगा में दबिश देते हुये तीन स्थानो में नदियों से उत्खनन एवं परिवहन कर अवैध रूप से भण्डारित तकरीबन 314 घन मीटर रेत जप्त कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देशानुसार एएसपी शिव कुमार वर्मा, खनि अधिकारी एके राय एवं उपखण्ड अधिकारी, उपखण्ड देवसर अखिलेश कुमार सिंह, के मार्गदर्शन में तहसीलदार, तहसील बरगवां नागेश्वर प्रसाद पनिका, सहायक खनि अधिकारी कपिल मुनि शुक्ला, थाना प्रभारी, थाना जियावन राजेन्द्र पाठक, प्रभारी खनि निरीक्षक, तहसील देवसर मुनेन्द्र सिंह पटेल, राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी एवं पुलिस बल के साथ देवसर उपखण्ड अन्तर्गत खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण का जॉच किया। जाँच के दौरान ग्राम-ढोंगा ने भुवनेश्वर गुर्जर पिता रामावतार गुर्जर निवासी ढोंगा द्वारा अपने घर के सामने खनिज रेत मात्रा 30 घ.मी. का साथ ही इन्ही के द्वारा दूसरे स्थान ढोंगा ने नदी के पास बने अपने नये घर के बाउण्ड्री के अन्दर खनिज रेत मात्रा 84 घ.मी. एवं शंकर साहू पिता जयकरन साहू निवासी ढोंगा ने स्थान ढोंगा पुल के पास खनिज रेत मात्रा 200.5 घ.मी. का अनाधिकृत रूप से भण्डारण किया गया है। उपरोक्तानुसार तीनों स्थलों पर भण्डारित खनिज रेत कुल मात्रा 314.5 घ.मी. जप्त किया गया है। जिसका बाजार मूल्य लगभग राशि 500000 शब्दों में पाँच लाख रूपये है।
खनि अधिकारी के अनुसार अवैध भण्डारणकर्ताओं के विरूद्ध खनिज नियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मध्य प्रदेश खनिज अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण नियम 2022 के तहत कार्यवाही के लिए कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा। उक्त कार्रवाई से रेत का अवैधकारोबारियों में हड़कंप मच गया है।