प्रदेश
खनिज विभाग का अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी,अवैध रेत कारोबारियों के बीच हड़कंप
एस पी वर्मा
सिंगरौली २९ जून ;अभी तक; कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सिंगरौली चन्द्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सृजन वर्मा (आई.ए.एस), जिला खनिज अधिकारी ए. के. राय के मार्गदर्शन में खनिज विभाग व पुलिस की टीम ने ग्राम हर्रहवा मे अवैध रेत भण्डारण स्थल पर छपामार कार्यवाही कर 75 घ. मी. रेत जप्त किया है. रेत का बाजार मूल्य एक लाख है. इस कार्यवाही से अवैध कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है.
खनिज विभाग से मिली जानकरी के अनुसार शनिवार को सहायक खनिज अधिकारी कपिल मुनि शुक्ला, चौकी प्रभारी शासन संदीप नामदेव, खनि सर्वेयर मुनेन्द्र सिंह के साथ खनिज एवं पुलिस अमले द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही के दौरान ग्राम- हर्रहवा (पटवारी भवन के सामने शासकीय भूमि पर ) में खनिज रेत मात्रा 75 घ.मी. का अनाधिकृत रूप से भण्डारण किया जाना पाया गया। मौका जॉच के दौरान किसी भी व्यक्ति / फर्म के द्वारा खनिज रेत भण्डारण सम्बन्धित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किये जाने पर लावारित रूप से सम्पूर्ण खनिज रेत मात्रा 75 घ.मी. जप्त किया गया है, जिसका बाजार मूल्य लगभग एक लाख रूहै ।
अवैध भण्डारणकर्ता के विरूद्ध खनिज नियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मध्य प्रदेश खनिज ( अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही हेतु कलेक्टर सिंगरौली के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा ।
उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक संतोष साकेत, प्रधान आरक्षक मोहम्मद कौशर, फूल सिंह एवं देवेन्द्र सिंह, तथा सैनिक कृष्ण कुमार योगी, रामसिया पटेल की भूमिका सराहनीय रही है.