अजयगढ़ क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार लगातार जारी, दिन-रात चल रहीं पोकलेन, एलएनटी मशीनें,
दीपक शर्मा
पन्ना ४ सितम्बर ;अभी तक ; जिला प्रशासन तथा खनिज विभाग एवं पुलिस के सहयोग से अजयगढ़ क्षेत्र में लगातार अवैध रेत का कारोबार अनवरत जारी है, सत्ताधारी दल के रेत माफिया भी उक्त अवैध कारोबार में शामिल है। इसी का नतीजा है कि लगातार स्थानीय लोगो द्वारा तथा कुछ विपक्षी दलों द्वारा ज्ञापन एवं प्रदर्शन किये जाते है लेकिन उक्त विरोध प्रदर्शन का कोई फायदा नही होंता है।
जांच कराने के नाम पर जो अधिकारी जांच करके अवैध रेत उत्खनन पर कार्यवाही करने की बात करता है, उसें रातोरात जिले मे बैठे, बड़ें अधिकारीयों द्वारा हटा दिया जाता है। अजयगढ़ तहसील अनतर्गत रामनई, बरोली, जिगनी, चन्दौरा, चांदीपाठी, फरस्वाहा, बीरा भानपुर सहित एक दर्जन से अधिक ग्रामो के घाटो एवं निजी खेतो से भारी रेत निकाली जा रही है। युफोरिया मिनरल्स कंपनी एवं मल्होत्रा ठेकेदार द्वारा पूरे क्षेत्र में अवैध रेत का कारोबार दबंगई के साथ चलाया जा रहा है। इनके अलावा अन्य लोग एक ट्राली रेत तक नही ले सकते है। प्रतिदिन सैकड़ो ट्रक रेत उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के अनेक जिलों मे भेजी जा रही है। लगातार विरोध एवं प्रदर्शन का भी असर नहीं हो रहा है।
अवैध रेत कारोबार पर नकेल कसने को लेकर एसडीएम कुशल सिंह गौतम, टीआई बखत सिंह तथा नायाब तहसीलदार खेमचन्द्र यादव को हटा दिया गया है। इस प्रकार से प्रशासन द्वारा रेत माफिया को संरक्षित किया जा रहा है। रामनई ग्राम में जहां पर कांग्रेसीयों तथा स्थानीय लोगो ने प्रदर्शन किया था उक्त ग्राम में भारी गहरी खदाने रेत की बनीं हुई है तथा लगातार अवैध रेत का कारोबार चल रहा है। सरकार एवं सत्ता के संरक्षण में इस प्रकार का नंगा नाच अजयगढ क्षेत्र मे लगातार देखने को मिल रहा है।