अजयगढ़ क्षेत्र में नही रूक रहा रेत का अवैध कारोबार, मशीनो के माध्यम से दिनरात चल रहा खनन कार्य
दीपक शर्मा
पन्ना ९ सितम्बर ;अभी तक ; अजयगढ़ तहसील अन्तर्गत विभिन्न ग्रामो से नदी घाटो तथा निजी भूमियें पर व्याप्क स्तर पर रेत का अवैध कारोबार वर्षो से चल रहा है। उक्त अवैध कारोबार में प्रशासन, पुलिस, राजस्व, खनिज तथा सत्ताधारी दल के जन प्रतिनिधि शामिल है। इसी का नतिजा है कि बिना किसी वैध स्वीकृति के प्रतिदिन सैकड़ो डम्फर रेत मशीनो से निकालकर बेंची जा रही है। युफोरिया माईन्स एण्ड मिनरल्स मल्होत्रा एण्ड कंपनी द्वारा यह कारोबार लगातार किया जा रहा है। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणो तथा विपक्षी दलो द्वारा लगातार शिकायते करने के बावजूद उक्त कारोबार रूक नही रहा है।
गौर तलब है कि ठेकेदारो की फजी रशीद से रेत से भरें वाहन चल रहें है। जिन्हे कोई भी अधिकारी रोकने का साहस नही करता है। क्योकि सभी का कमीशन तय है। पूर्व में तत्कालीन एसडीएम कुशल सिंह गौतम द्वारा कार्यवाही की गई थी। तो उनका स्थानान्तरण कर दिया गया था एवं कलेक्टर कार्यालय मे अटैच कर दिया गया था।
इसी प्रकार गत दिवस अवैध रेत उत्खनन का ज्ञापन लेने पर नायाब तहसीलदार खेमचन्द्र यादव को भी रातोरात अजयगढ़ से हटाकर पन्ना नजूल कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। इस प्रकार कोई भी अधिकारी कर्मचारी अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ कार्यवाही नही कर सकता है।
विगत दिवस कांग्रेसी कार्यकर्ताओ तथा स्थानीय लोगो द्वारा प्रदर्शन किया गया था तथा क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन रोकने की मांग की गई थी। दो दिन काम बंद होने के बाद फिर से पूरे क्षेत्र में और अधिक तेजी से बड़ी बडी माउन्टेन, एलएनटी मशीनो से अवैध उत्खनन चल रहा है तथा सैकड़ो की संख्या मे रेत से भरे ट्रक डम्फर, ट्रैक्टर, धमाचौकडी मचाये हुए है। प्रतिदिन लाखो के राजस्व का नुकसान मध्य प्रदेश शासन का हो रहा है। लेकिन उक्त अवैध रेत कारोबार से जिले के राजस्व, पुलिस तथा खनिज अमला एवं उक्त काले कारोबार से जुड़े सत्ताधारी दल के नेताओं को कमीशन के तौर पर बड़ा फायदा हो रहा है। पूरे क्षेत्र में चालीस चालीस फुट गड्डे गांव गांव में कर दिये गये है एवं जमीन के अन्दर से रेत निकाली जा रही है। गांव वालो द्वारा भी विरोध किया गया, अनेक धार्मिक स्थलो को पेयजल श्रोतो को ऐतिहासिक स्थानो को रेत के लिए नष्ट कर दिया गया है। लेकिन कही कोई सुनने वाला नही है। अंधेर नगरी चौपट राजा की तर्ज पर अजयगढ़ क्षेत्र मे नंगा नाच चल रहा है। अजयगढ़ तहसील के ग्राम भानपुर, बीरा, जिगनी, चंदौरा और रामनई, चांदीपाठी, फरस्वाहा, बरकोला, बरोली, समेत एक दर्जन से अधिक क्षेत्रो मे यह कारोबार लगातार जारी है।
इनका कहना हैः-
अवैध परिवहन तथा उत्खनन के संबंध में राजस्व विभाग के माध्यम से पटवारीयों की टीम लगातार सर्वे कर रही है, रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जायेगी।
संजय नागवंशी एसडीएम अजयगढ