प्रदेश
कलेक्ट्रेट कार्यालय मैं ग्रेड 3 के बाबू को 1700 रुपए की रिश्वत लेते हुए जबलपुर लोकायुक्त ने पकड़ा
छिंदवाड़ा से महेश चांडक
छिंदवाड़ा ; ;१९ अक्टूबर ;अभी तक; जबलपुर लोकायुक्त निरीक्षक कमल उईके ने बताया की तामिया तहसील निवासी राजा गढ़ेवाल ने शिकायत की थी न्यायालय में पेशी के लिए आवेदक को सन 1977 से वर्तमान तक जमीन के खसरे की नकल चाहिए थी वही कलेक्ट्रेट में पदस्थ बाबू नीरज तिवारी ने नक़ल निकालने केलिए आवेदक से 1700 रुपए की रिश्वत की मांग करा था
जिसके चलते आज आवेदक की शिकायत पर छिंदवाड़ा के कलेक्ट्रेट कार्यालय के प्रतिलिपि शाखा में पदस्थ ग्रेड 3 के बाबू नीरज तिवारी को खसरा नकल निकालने के एवज में आवेदक से 1700 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है