प्रदेश
सदस्यता वृद्धि व पर्यावरण संतुलन पर रहेगा फोकस, रोटरी क्लब की वर्ष 2024-25 की प्रथम बोर्ड मीटिंग सम्पन्न
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ६ जून ;अभी तक; रोटरी क्लब मंदसौर की वर्ष 2024-25 की प्रथम बोर्ड मीटिंग पवन पोरवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
आगामी अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन योग गुरू ने कहा कि हम रोटरी के सभी स्थाई प्रकल्प और अधिक ऊर्जा से करेंगे, साथ ही अगले वर्ष में रोटरी में नये सदस्य लेंगे। पर्यावरण संरक्षण और प्राणी मात्र की सेवा के प्रकल्प निरंतर किये जायेंगे।
अध्यक्षता कर रहे पवन पोरवाल ने कहा कि रोटरी क्लब ने सेवा के हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किए हैं। सेवा कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।
पूर्व अध्यक्ष व एजी सुधीर लोढ़ा ने कहा कि मंदसौर क्लब अच्छा कार्य कर रहा है। अब इस वर्ष कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स हाथ में लेवे। आगामी एजी शरद गांधी ने कहा कि डी.जी. अनिष मलिक के नेतृत्व में सेवा के अनेक प्रकल्प मण्डल आयोजित करेगा। सीईओ व पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंघवी ने नये रोटरेक्ट व इण्ट्रेक्ट क्लब खोलने का प्रस्ताव रखा। क्लब एडमिन व पूर्व अध्यक्ष संजय गोठी ने कहा कि मण्डल व रोटरी अंतरराष्ट्रीय के साथ मिलकर ग्रांट में हम एक नया प्रोजेक्ट इस वर्ष करेंगे।
प्रारंभ में रोटरी प्रार्थना का वाचन रोटरी क्लब पूर्व अध्यक्ष प्रवीण उकावत ने की। चतुर्विद परीक्षण मंत्र का वाचन क्लब ट्रेनर दिनेश रांका ने किया। रोटरी उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सोनी, अनिल चौधरी, राहुल नाहटा, सहसचिव शशिकांत जोशी, कोषाध्यक्ष नीतिन सोनी, प्रवक्ता कपिल भण्डारी, सार्जेन्ट एट आर्म्स अभय सोमानी, पूर्व अध्यक्ष अमरकांत गर्ग, अशोक उकावत, प्रमोद कीमती, सूरज प्रकाश तोमर, पिंकेश चेलावत, विवेक जैन, रोहित छाबड़ा, पवन जैन, पवन सेठिया, विकाससिंह रावत, प्रदीप श्रीवास्तव, आदित्य सुराणा, मनीष जैन, अजय नागोरी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर मोहन माहेश्वरी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष सीए दिनेश जैन ने किया व आभार सहसचिव शशिकांत जोशी ने माना। उपरोक्त जानकारी सचिव रितेश भगत ने दी।
प्रारंभ में रोटरी प्रार्थना का वाचन रोटरी क्लब पूर्व अध्यक्ष प्रवीण उकावत ने की। चतुर्विद परीक्षण मंत्र का वाचन क्लब ट्रेनर दिनेश रांका ने किया। रोटरी उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सोनी, अनिल चौधरी, राहुल नाहटा, सहसचिव शशिकांत जोशी, कोषाध्यक्ष नीतिन सोनी, प्रवक्ता कपिल भण्डारी, सार्जेन्ट एट आर्म्स अभय सोमानी, पूर्व अध्यक्ष अमरकांत गर्ग, अशोक उकावत, प्रमोद कीमती, सूरज प्रकाश तोमर, पिंकेश चेलावत, विवेक जैन, रोहित छाबड़ा, पवन जैन, पवन सेठिया, विकाससिंह रावत, प्रदीप श्रीवास्तव, आदित्य सुराणा, मनीष जैन, अजय नागोरी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर मोहन माहेश्वरी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष सीए दिनेश जैन ने किया व आभार सहसचिव शशिकांत जोशी ने माना। उपरोक्त जानकारी सचिव रितेश भगत ने दी।