प्रदेश
रोटरी क्लब ने 60 पौधों का रोपण किया
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १९ जुलाई ;अभी तक; बीते कुछ समय में लगातार जिस तरह से पौधों की संख्या कम हुई है। उससे वातावरण दूषित हुआ है। वातावरण को दूषित होने से बचाने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। यह बात रोटरी मण्डल 3040 के पूर्व मण्डलाध्यक्ष नितिन डफरिया ने रोटरी क्लब मंदसौर द्वारा पशुपतिनाथ मंदिर रोड़ पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कही।
अतिथि प्रखर वक्ता राकेश जैन ने कहा कि वन क्षेत्र अधिक होगा तो बारिश भी पर्याप्त होगी। वर्तमान में बिगड़ते पर्यावरण की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पौधारोपण बहुत आवश्यक है। उन्होंने सदस्यों को पौधारोपण करने और उनका संरक्षण करने का संकल्प दिलाया।
रोटरी क्लब अध्यक्ष पवन पोरवाल ने कहा कि इस वर्ष क्लब पर्यावरण संरक्षण पर अधिक प्रकल्प आयोजित करेगा। क्लब द्वारा पौधे रोपने के साथ ही उनको बड़ा करने व उनके सुरक्षा की जवाबदेही भी निश्चित कर रहा है।
इस अवसर पर क्लब द्वारा फलदार व छायादार 60 पौधे लगाये। पौधारोपण क्लब उपाध्यक्ष सोरभ तोमर, मनीष गर्ग, कोषाध्यक्ष रितेश भगत, क्लब ट्रेनर व प्रायोजक प्रवीण उकावत, क्लब सीईओ दिनेश जैन सीए, प्रोजेक्ट चेयरमेन शरद गांधी, पूर्व अध्यक्ष राकेश दोशी, डॉ. कमलेश कुमावत, अशोक उकावत, पवन जैन आदि ने किया। रोटरी प्रार्थना भूपेन्द्र सोनी ने प्रस्तुत की। संचालन पूर्व अध्यक्ष संजय गोठी ने किया एवं अंत में आभार रोटरी सचिव अनिल चौधरी ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर क्लब द्वारा फलदार व छायादार 60 पौधे लगाये। पौधारोपण क्लब उपाध्यक्ष सोरभ तोमर, मनीष गर्ग, कोषाध्यक्ष रितेश भगत, क्लब ट्रेनर व प्रायोजक प्रवीण उकावत, क्लब सीईओ दिनेश जैन सीए, प्रोजेक्ट चेयरमेन शरद गांधी, पूर्व अध्यक्ष राकेश दोशी, डॉ. कमलेश कुमावत, अशोक उकावत, पवन जैन आदि ने किया। रोटरी प्रार्थना भूपेन्द्र सोनी ने प्रस्तुत की। संचालन पूर्व अध्यक्ष संजय गोठी ने किया एवं अंत में आभार रोटरी सचिव अनिल चौधरी ने व्यक्त किया।