प्रदेश

सभी जिले आपस में अधिक से अधिक संयुक्त कार्यवाही करें

महावीर अग्रवाल
मंदसौर 17 अक्टूबर ;अभी तक;  विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए अंतर राज्य सीमा से लगे सभी संभागों के कमिश्नर, आईजी जिलों के कलेक्टर एवं एसपी के साथ एक संयुक्त बैठक गांधी सागर में आयोजित की गई। बैठक के दौरान सभी ने आपस में सुझाव प्रदान करते हुए निर्णय लिए की अंतर राज्य सीमा से लगे नाके एवं चौक पोस्ट को आपस में मर्ज करना चाहिए। जिससे दोनों जिलों के पुलिस जवानों की कम से कम संख्या में अधिक नाकाबंदी होगी। इसके साथ ही अगर किसी नाके पर कोई गाड़ी पकड़ी जाती है। उसमें यह तय करे की पिछले वाले नाके ने उसे गाड़ी को क्यों नहीं पकड़ा। नहीं पकड़ने पर उक्त नाके वाले पर तैनात पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्यवाही की जाए। बैठक के दौरान उदयपुर, कोटा, बांसवाड़ा एवं उज्जैन संभाग के कमिश्नर एवं आईजी। रतलाम, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, कोटा एवं झालावाड़ के कलेक्टर एसपी मौजूद थे।
                                       अंतर राज्य सीमा से लगे सभी जिले आपस में मिलकर संयुक्त कार्यवाही करें। आपसी धर पकड़ में सहयोग एवं समन्वय के साथ काम किया जाए। इसकी सूचना भी एक दूसरे को पहले से होनी चाहिए। शराब मूवमेंट पर अच्छे से फोकस करें। उसको ट्रैक भी करें। सभी नाकों पर एसएसटी टीम लगातार कार्यवाही करें। नाकों पर पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे लगे हो। शराब सेल आउट की जानकारी एक दूसरे को शेयर करें। शराब तस्करी की सूची भी आपस में शेयर करें। जहां अधिक शराब भंडारण होती है। उसको सर्च करें एवं कार्यवाही करें। किसी भी तरह से अब शराब मूवमेंट ना हो। राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान है। वही मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा। इसलिए मध्य प्रदेश से लगी चेक पोस्ट पर शक्ति बरकार रखी जाए। सांप्रदायिक स्थिति को प्रभावित करने के लिए भी लोगों के द्वारा मूवमेंट किया जाता है। उन पर कड़ी निगरानी रखें। 10 नवंबर से शराब सेल की हर दिन की निगरानी हो। जिसमे आबकारी अधिकारी स्वयं जाकर भौतिक सत्यापन भी करें। मतदान के 48 घंटे पूर्व बॉर्डर पूरी तरह सील कर दी जाए। सोशल मीडिया के माध्यम से कोई भी जानकारी मिलने पर तुरंत कार्यवाही शुरू की जाए।

Related Articles

Back to top button