पन्ना-अमानगंज मार्ग गड्डो मे तब्दील, जीवीआर कंपनी द्वारा लगातार अमझिरिया टोल पर की जा रही बसूली
दीपक शर्मा
पन्ना २५ अगस्त ;अभी तक ; प्रदेश में सड़क निर्माण कंपनी द्वारा जगह जगह टोल बेरियल लगाकर लगातार वाहन संचालको से वसूली की जा रही है। लेकिन वाहन चालको को सुविधा देने के नाम पर सिर्फ औपचारिकता पूरी की जा रही है। जबकी जो पैसा वाहन चालको से सड़क पर चलने का लिया जाता है, उसके बदले में बेहतर सड़क सुविधाए देने का अनुबंध बनाते समय संबंधित निर्माण कंपनीयों द्वारा किया जाता है। लेकिन प्रदेश भर में भर्रेशाही का आलम है, कही भी टोल बेरियल लगाकर वसूली जारी कर दी जाती है। लेकिन आम लोगो को सुविधाए नहीं दी जाती है।
इसी प्रकार का मामला पन्ना-अमानगंज सिमरिया मार्ग का है। जिसका निर्माण वर्ष 2011-12 में एमपीआरडीसी एजेन्सी जीवीआर कंपनी के द्वारा किया गया था तथा वर्ष 2013 से अमझिरिया पन्ना के पास टोल बेरियल लगाकर लगातार वसूली की जा रही है। जबकी वर्तमान समय में सडक की हालत बदतर है, जगह जगह गड्डे है, जिससे वाहन चालको को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। लेकिन उन्हे बेरियल से निकलने का टैक्स बराबर देना होता है। पन्ना से लेकर अमानगंज तक गड्डे ही गड्डे है। एमपीआरडीसी कंपनी के जिम्मेवार अधिकारीयों एवं निर्माण एजेन्सी जीवीआर कंपनी के संचालको द्वारा वर्षा पूर्व सड़क की मरम्मत का कार्य नही कराया गया। जिसका खामियाजा आम लोगो को भुगतना पड़ रहा है तथा इसी के चलते आये दिन दुर्घटनाए भी हो रही है।
अब समाचार पत्रो में समाचार प्रकाशित होने के बाद गड्डे भरने की औपचारिकता पूरी की जा रही है तथा अधिक वर्षात होने का हवाला देकर सड़क में सुधार कराने की बात कही जा रही है। इसके अलावा अमझिरिया बेरियल में और भी अन्य सुविधाए जो होनी चाहीए वह भी नहीं है। सडक मे डामर की परत पूरी तरह से उखड़ गई है तथा अधिकांश सड़क गड्डो मे तब्दील हो गई है। साईड सोल्डर भी बुरी तरह उखड़ें हुए है। स्थानीय लोगो ने संबंधित कंपनी तथा एजेन्सी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञात हो कि उक्त बेरियल का ठेका पन्द्रह वर्ष के लिए हुआ है, आंगे देखना हैं, क्या किया जाता है।
इनका कहना हैः-
वर्षात के चलते सड़क में कुछ स्थानो पर गड्डे हो गये थे, जिसका सुधार कार्य कराया जा रहा है, तथा निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, कुछ किलोमीटरो में सुधार कार्य हो गया है, आंगे भी काम जारी है।
ए.के. पटेल सहायक जनरल मेनेजर मध्य प्रदेश रोड डबलबमेंट कारपोरेशन सागर