प्रदेश

करोड़ो की लागत से सिद्धनाथ आश्रम के लिए बनाई गई सड़क एवं पुल एक ही वारिष में हुए घ्वस्त

दीपक शर्मा

पन्ना ६ अगस्त ;अभी तक ; पन्ना जिले मे भ्रष्टाचार चरमसीमा पर चल रहा है। विभिन्न विभागो के माध्यम से जिले मे जो भी निर्माण कार्य कराये जा रहे है। अधिकांश निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन तथा अमानक मटेरियल से हो रहे है। क्योकि जिम्मेवार अधिकारीयों तथा जन प्रतिनिधियों को मोट कमीशन उक्त निर्माण कार्यो से चाहीए होता है। जिसके चलते एजेन्सीयों द्वारा तथा जिम्मेवार अधिकारीयों द्वारा घटिया निर्माण कार्य कराया जाता है। इसी का परिणाम यह होता है कि संबंधित निर्माण कार्य कुछ ही समय बाद धराशाई हो जाता है।

इसी का उदाहरण है कि गुनौर विधानसभा अन्तर्गत कुलगंवा मडैयन ग्राम पंचायत क्षेत्र मे स्थित अगस्त ऋषि का सिद्धनाथ आश्रम है जो रामपथ गमन योजना से जुड़ा हुआ है। अगस्त ऋषि आश्रम तक पंहुचने के लिए सड़क एवं पुल का निर्माण सांसद वीडी शर्मा के प्रयास से स्वीकृत कराया गया था। जिसके निर्माण की जिम्मेवारी संस्कृति एवं पर्यटन विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग पंचायत के माध्यम से कराया गया था। उक्त निर्माण कार्य बमुश्किल दो महिना पूर्व ही पूर्ण हुआ था। जिसमें बताया जाता है कि नब्बे करोड़ से भी अधिक की राशि खर्च की गई। लेकिन उक्त निर्माण कार्य पहली वर्षात मे ही बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया। मामला शोसल मीडिया एवं अन्य माध्यमो से सोशल एवं अन्य माध्यमो से सामने आया। जिससे हडंकप मच गया।

मामले की जानकारी क्षेत्रीय सांसद वीडी शर्मा को भी दी गई। जिनके द्वारा पत्र लिखकर कलेक्टर को जांच कराने तथा दोषियां के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त मामले पर दिये गये है। ज्ञात हो कि मनरेगा योजना से जो कार्य कराया गया है। उक्त कार्य जिले के सबसे चर्चित उपयंत्री श्रीरंग सोनी तथा अजय सिंह के द्वारा कराया गया है। जिसमें व्याप्क स्तर पर भ्रष्टाचार होता कोई नई बात नही है। क्योकि श्रीरंग सोनी लगभग पच्चीस वर्ष से गुनौर जनपद पंचायत मे ही जमें हुए है तथा जिले के स्थानीय सत्ताधारी नेताओं के करीबी है, इसी प्रकार पर्यटन संस्कृति विभाग द्वारा भी घटिया कार्य कराया गया। जिससे यह स्थिती निर्मित हुई है।

इनका कहना हैः-

गुणवत्ताहीन सिद्धनाथ पंहुच मार्ग की विस्तृत जांच कराई जा रही है, जिसके संबंध में पत्र जारी किया गया है।
वीडी शर्मा सांसद खजुराहो

पन्ना जिले में सांसद वीडी शर्मा के क्षेत्र मे पहली ही वारिष मे करोडो का पुल बह गया है, मामला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के क्षेत्र का है, जहां पर पचास प्रतिशत कमीशन का खुला खेल चलता है, यह रोड़ रामपथ गमन तीर्थ क्षेत्र में अगस्त मुनी आश्रम सिद्धनाथ के लिए बनाया गया था।
अरूण यादव पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री मध्य प्रदेश

Related Articles

Back to top button