प्रदेश

सड़क विहीन गांव की बीमार वृद्धा को खाट पर रखकर ले जाते है अस्पताल

दीपक शर्मा

पन्ना २८ अगस्त ;अभी तक ;  आजादी के 75 साल बाद भी देश के अनेक जिलो के ग्रामीण क्षेत्रो मे आज भी मूल भूत सुविधा लोगो को नही मिल पा रही है। सड़क, बिजली पानी, के लिए लोगो को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। वहीं दूसरी ओर भाजपा के केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा विकास का ढिढौरा पीटा जा रहा हैं। जबकी असली तस्वीर को सरकार एवं प्रशासन मानने को तैयार नही है।

उदाहरण के तौर पर पन्ना जिला मुख्यालय से मात्र दस किलो मीटर दूर ग्राम पंचायत खजरी कुड़ार के ग्राम कोतवालीपुरा में आज भी चार पहिया वाहन तथा पो पहिया जाना के लिए सुगम यात्रा नही है। लोगो को बीमार होने पर चारपाई पर रखकर ईलाज के लिए लाना पड़ता है। इसी प्रकार की तस्वीर 27 अगस्त को देखने को मिली। ग्राम के गोरेलाल बंशकार की मां की तबियत बिगड़ने पर खाट पर लिटा कर लगभग डेढ़ किमी खेतों का रास्ता पार कर मुख्यमार्ग तक जाना पड़ा, जहां से ऑटो से अस्पताल ले जाया गया। उक्त ग्राम में रास्ता नहीं होने से इसी प्रकार की समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। अभी तक ईलाज के अभाव में अनेक लोगो की मौते भी हो चुकी है। जबकी पन्ना जिला के सासंद, विधायको द्वारा विकास के बड़े बड़े दावे किये जा रहें है। जो सिर्फ हवा हवाई साबित हो रहें है।

Related Articles

Back to top button