प्रदेश

स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत नपा ने नगर के पांच स्थानों की सफाई की

महावीर अग्रवाल 

मंदसौर १७ सितम्बर ;अभी तक ;   प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक (15 दिवस) म.प्र. शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग के निर्देश के अनुसार प्रदेश की सभी नगरीय निकायों में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत 15 दिवस की इस अवधि में मंदसौर नगरपालिका परिषद के द्वारा भी विविध स्वच्छता गतिविधियां की जावेगी। स्वच्छता स्वभाव, स्वच्छता संस्कार की थीम के अनुरूप नगरपालिका के द्वारा कल मंगलवार केा स्वच्छता पखवाड़े के प्रथम दिवस मंदसौर नगर के पांच चौराहों की विशेष सफाई की गई तथा इन पांचों स्थानों पर लगी महापुरूषों की प्रतिमाओं की फायर फाइटर से सफाई की गई। सफाई के बाद जनप्रतिनिधियों ने नपा के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी किया।
                                       इस स्वच्छता अभियान के शुरूआत संजीत नाका स्थित महारानी लक्ष्मीबाई चौराहा से हुई। यहां राज्यसभा सांसद व भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर, पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत, स्वच्छता समिति सभापति दीपमाला मकवाना ने महारानी लक्ष्मीबाई चौराहा पर स्वच्छता का कार्य किया तथा लक्ष्मीबाई की प्रतिमा सर्कल की भी सफाई की। इस अवसर पर सीएमओ सुधीर कुमार सिंह, नपा सभापतिगण निर्मला नरेश चंदवानी, शांतिदेवी फरक्या, रमेश ग्वाला, पार्षद आशीष गौड़, दीपक गाजवा, सुनीता भावसार, नरेन्द्र बंधवार, समाजसेवी कन्हैयालाल सोनगरा, चंदा डागी, स्वच्छता बाण्ड एम्बेसेडर राजाराम तंवर, डॉ. पुष्पराजसिंह मंडलोई, अजीजुल्लाह खान, स्वास्थ्य अधिकारी हेमचंद शर्मा, सिटी मिशन के अजय शर्मा भी उपस्थित थे। इन सभी के द्वारा लक्ष्मीबाई चौराहा के बाद तेलिया तालाब पिकनिक स्पॉट क्षेत्र एवं यशोधर्मन की प्रतिमा स्थल, महाराणा प्रताप चौराहा, सरदार पटेल चौराहा, गांधी चौराहा पर भी सफाई कार्य किया। प्रतिमा स्थल की फायर फाइटर से सफाई की तथा उसके बाद सभी जनप्रतिनिधियों ने महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।

 

Related Articles

Back to top button