प्रदेश
हड़ताल के नौवे दिन भी सहकारी समिति महासंघ के तहत कर्मचारी करते रहे अपनी हड़ताल आखिर कब तक ना सुनोगे हमारी पुकार
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २४ अगस्त ;अभी तक; संयुक्त सहकारी समिति पैक्स कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सहकारी समितियों के कर्मचारियों के द्वारा निरंतर नौवे दिन भी अपनी हड़ताल को जारी रखा गया कई वर्षों से अपनी प्रमुख मांगों को लेकर लड़ाई लड़ते आ रहे सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों के द्वारा इस बार पूर्ण मजबूत संकल्प के साथ आंदोलन का आगाज किया है आंदोलन निरंतर मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में महासंघ के बैनर तले किया जा रहा है कई दिनों से इस आंदोलन के चलते सहकारिता के कार्य हुए बंद सहकारिता के उचित मूल्य दुकानों से राशन मिलना हुआ बंद सारी व्यवस्थाएं हो चुकी है बंद फिर भी मध्य प्रदेश शासन सहकारिता कर्मचारियों की सुनवाई करने को तैयार नहीं।
सहकारिता महासंघ जिला अध्यक्ष चतुर्भुज परिहार एवं संगठन के समस्त कार्यकर्ताओं के द्वारा मांग की गई है कि इस बार की लड़ाई है बड़ी मजबूत नहीं रुकेगी यह लड़ाई आश्वासन के सहारे हमें तो चाहिए हमारी मांगे पूर्ण होने का लिखित आदेश जितना करोगे लेट उतना उग्र होगा हमारा यह आंदोलन अब आवाज ना दबेगी न रुकेगी अपनी मांगे पूर्ण होने तक हड़ताल के नौवे दिन आंदोलनकारी के द्वारा भगवान के भजनों को किया गया एवं भगवान से मांग की गई हे भगवान सद्बुद्धि दे उन जिम्मेदारों को जिनके कारण हमें मजबूर होना पड़ा सड़कों पर बैठने के लिए किसान एवं उपभोक्ता भी दिख रहे है परेशान सहकारिता बंद होने के कारण आखिर क्यों नहीं सुन रही है सरकार हमारी ना सुनो तो किसानों की सेवा के लिए ही हमारी मांगों को पूर्ण करो हम भी करना चाहते हैं हमारे संस्था में आने वाले हर सम्मानित सदस्य का सम्मान हम भी करना चाहते हैं किसानों की सेवा लेकिन सेवा के लिए जरूरी है हमारी मांगे पूर्ण होना हम भी जीना चाहते हैं इस महंगाई के जमाने में चलते जमाने के साथ कदम से कदम मिलाकर लेकिन हमारा सबसे कम वेतन मजबूर करता है हमें इस जमाने के साथ न चलने को हमें भी सम्मानजनक मिलना चाहिए वेतन हम भी जीना चाहते हैं हम भी भारत देश एवं मध्य प्रदेश के निवासी है हमारा भी अधिकार बनता है हमारा अधिकार हम लेकर रहेंगे समस्त जानकारी संगठन जिला अध्यक्ष चतुर्भुज परिहार के द्वारा दी गई