प्रदेश
सैनिक स्कूल मंदसौर को मिली एनसीसी जूनियर डिवीजन की मान्यता
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३० जुलाई ;अभी तक; सैनिक स्कूल मंदसौर को एनसीसी जूनियर डिवीजन की मान्यता प्राप्त हुई। जिसके अंतर्गत शारीरिक व लिखित परीक्षा के बाद 100 कैडेट्स चुने जाएंगे और सत्र 2024-25 से एनसीसी की ट्रेनिंग लेंगे । सैनिक स्कूल मंदसौर के कैडेट्स पूर्व में भी फील्ड क्राफ्ट, व ड्रिल ट्रेनिंग की शिक्षा अपने ट्रेनर्स के द्वारा ले रहे हैं।
एनसीसी के मान्यता मिलने के बाद कैडेट्स को एनसीसी की ट्रेनिंग भी कुशल प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा दी जाएगी।एनसीसी के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर श्री विजय पुरावत द्वारा भारतीय आदर्श शिक्षण समिति के सचिव श्री अशोक पारिख, प्रबंधक श्री सुनील शर्मा, सैनिक स्कूल मंदसौर की प्राचार्य डॉ सरोज प्रसाद को मान्यता के पत्र देते हुए इस गौरवान्वित करने वाले क्षण हेतु बधाई दी गई । इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री क्षितिज पुरोहित भी उपस्थित रहे।