प्रदेश

सैनिक स्कूल मंदसौर में हुआ गणपति बप्पा की महाआरती का आयोजन

महावीर अग्रवाल 
मन्दसौर १६ सितम्बर ;अभी तक ;   सैनिक स्कूल मंदसौर के मुक्ताकाश में विराजे गणपति बप्पा की महाआरती का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया गया । आरती के प्रारंभ में कैडेट्स के द्वारा गणेश और कार्तिकेय की एक छोटी सी नाटिका का प्रस्तुतीकरण किया गया कि किस प्रकार गणपति जी ने अपने माता-पिता की तीन प्रदक्षिणा  कर हमें माता-पिता में संपूर्ण ब्रह्मांड समाया है इसकी शिक्षा दी । इसके पश्चात घोष, डमरू, ताशे व लेजिम की थाप पर गणपति बप्पा की महाआरती की गई जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया ।
                              आरती के पश्चात गणपति बप्पा के प्रिय मोदक का प्रसाद वितरण किया गया । इस पर्व पर सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान के प्रबंधक व समिति के सह सचिव श्री सुनील शर्मा , समिति के कोषाध्यक्ष श्री राजदीप परवाल, समिति सदस्य श्रीमती वर्तिका पारीक, सैनिक स्कूल मंदसौर की प्राचार्य डॉ. श्रीमती सरोज प्रसाद परिवार सहित उपस्थित रहें । साथ ही सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई के प्रधानाचार्य श्री प्रवीण मिश्रा, छात्रावास अधीक्षक श्री कमल किशोर गोठी, कैडेट्स व सैनिक स्कूल मंदसौर की टीम भी उपस्थित रही ।

Related Articles

Back to top button