प्रदेश
सेंट थॉमस विद्यालय के विद्यार्थियों ने यशोधर्मन पुरातत्व संग्रहालय का किया निरीक्षण
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ४ नवंबर ;अभी तक; सेंट थॉमस विद्यालय में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व विकास के लिए कई गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, उसी श्रृंखला में प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस के दिशा निर्देश पर विद्यार्थियों ने अपने कक्षा अध्यापकों श्री अंसार खान, श्री डॉन जेवियर, श्री जस्टिन सर, श्री मैथ्यू सर, श्रीमती डॉली जेवियर , श्रीमती लुलु जोसेफ एवं श्री राकेश श्रीवास्तव के साथ मंदसौर जिले के यशोधर्मन पुरातत्व संग्रहालय का निरीक्षण किया । मंदसौर जिले में पुरातत्व एवं प्राचीन धरो का अपार भंडार है, जिसका एक दर्शन यशोधर्मन पुरातत्व संग्रहालय में देखने को मिलता है।
मंदसौर में पुरातात्विक , ऐतिहासिक प्रमाण के कुछ अंशो का संरक्षण किया हुआ है । महाराज यशोधर्मन जिन्होंने हुणो पर विजय प्राप्त की थी , उन्ही के नाम पर रखा गया है मंदसौर का यशोधर्मन पुरातत्व संग्रहालय । विद्यार्थियों ने अपने यशोधर्मन संग्रहालय का अवलोकन किया । जिसमें कई अनमोल सांस्कृतिक विरासत को देखा और उनके गौरवशाली इतिहास को समझा । जिसमें मूर्ति कला वह उनके अवशेष के साथ अनेक पुरातात्विक व संरक्षित वसतुओ को देखा और समझा। शिक्षकगणों ने विद्यार्थियों को मंदसौर के इतिहास को वह उनसे जुड़े हुए कई पहलुओं से विद्यार्थीगणो को अवगत कराया ,जिससे विद्यार्थियों में मंदसौर के गौरवशाली इतिहास के प्रति जागरूकता बढी । उक्त जानकारी संस्था की जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर संगीता सिंह रावत ने दी।