सेंट थॉमस विद्यालय परिसर में विद्यालय मंच पर आयोजित सम्मान समारोह में कक्षा 12वीं एवं 10वीं के प्राविण्यता प्राप्त विद्यार्थियों को किया सम्मानित
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३ जुलाई ;अभी तक; सेंट थॉमस विद्यालय में सत्र 2023 – 24 के कक्षा 12वीं एवं 10वीं के बोर्ड परीक्षा में प्राविण्यता प्राप्त करने वाले विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकगणो को विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा सम्मानित किया गया । कक्षा 12वीं के कला संकाय 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मंदसौर जिले में प्रथम स्थान पर आने वाले छात्र प्रतिक राठौर,विज्ञान संकाय में 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा शगुफ्ता बहलिम , वाणिज्य संकाय में 94.2/ प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा वसुधा सिंह व कक्षा 10 वी में मंदसौर जिले में 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र आर्जव गांधी एवं 100 में से 100 अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी आर्जव गांधी, श्रुति शर्मा, आर्यन रजवानी, ध्वनि मनवाणी, और ग्रंथ श्रीवास्तव आदि को विद्यालय के मैनेजर फादर जॉनसन एवं प्राचार्या सिस्टर अभया ने उनके अभिभावकगणो के साथ प्राविण्यता प्रमाण पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया। कक्षा 12 वी के छात्र प्रतिक राठौर को 97.2 प्रतिशत अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान हासिल करने व विधालय का नाम रोशन करने पर सेंट थॉमस विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा छात्र प्रतिक राठौर को दस हजार रुपए प्रदान किए गये ।
इस अवसर पर फादर जॉनसन ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा के बिना हम अच्छे भविष्य की कल्पना नहीं कर सकते हैं। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो हमें जीवन की उत्कृष्टता की ओर सरलता से पहुंचा सकता है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थीयों के साथ साथ उनके शिक्षक व पालकगण भी प्रशंसा के पात्र हैं। प्राचार्या सिस्टर अभया ने भी उत्कृष्टता प्राप्त विद्यार्थियों को विधालय का गौरव बढ़ाने हैतु बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान करते हुए विधालय के सभी शिक्षकगणों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विधार्थियों ने अपने विधालय के लिए विचार साझा किए। विधालय मंच पर विधार्थियों ने सेंट थॉमस दिवस पर प्रार्थना गीत, संगीत की प्रस्तुति देकर संत थाॅमस के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित की । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती डोरीस व शिक्षक श्री मैथ्यू व छात्राओ मानसी व राधिका ने किया। सेंट थॉमस दिवस पर अपने विचार छात्र अलफिन र्जाज ने व्यक्त किए। विधार्थीयो व पालकगणो ने विधालय के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी संस्था की जनसंपर्क अधिकारी डॉ संगीता सिंह रावत ने दी।