प्रदेश

सकल जैन समाज के सानिध्य में मारू परिवार द्वारा 22 से 27 अक्टूबर तक सेवा प्रकल्प आयोजित होंगे

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर २१ अक्टूबर ;अभी तक;  श्री गौतमुनिजी म.सा. की प्रेरणा से श्री लक्ष्मीलाल सूरजबाई मारू पारमार्थिक ट्रस्ट मंदसौर के तत्वावधान में व सकल जैन समाज मंदसौर के सानिध्य में 22 से 27 अक्टूबर 2023 तक स्व. लक्ष्मीलालजी मारू की 19वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में मारू परिवार द्वारा आयोजित सेवा प्रकल्प कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
6 दिवसीय सेवा प्रकल्प कार्यक्रम अंतर्गत 22 अक्टूबर रविवार को प्रातः 11.30 बजे रोटरी आहार केन्द्र जिला चिकित्सालय, मंदसौर में भोजन पैकेट के लिये राशि भेंट की जाएगी। 23 अक्टूबर  सोमवार को प्रातः 10 बजे श्री गोपालकृष्ण गौशाला बस स्टेण्ड, मंदसौर पर गौवंश को हरे चारा व लड्डू का आहार कराया जाएगा। 24 अक्टूबर मंगलवार को प्रातः 11 बजे कमला नेहरू बाल मंदिर नईआबादी, मंदसौर में सर्वजनहीत गौतममुनि सेवा संस्थान में 2 सिलाई मशीन भेंट की जाएगी। 25 अक्टूबर बुधवार को प्रातः 10.30 बजे  अपना घर सीतामऊ फाटक, मंदसौर  पर बच्चों को मिठाई, नमकीन व भोजन कराया जाएगा। 26 अक्टूबर गुरूवार प्रातः 11 बजे अन्नक्षेत्र मदारपुरा मंदसौर मिठाई, नमकीन व भोजन कराया जाएगा, सायं 5 बजे तीन छत्री बालाजी मंदिर खानपुरा, मंदसौर सीमेंट की चार बेंच भेंट की जाएगी तथा सायं 6 से 9 बजे तक मारू परिवार के निवास स्थान जैन मंदिर के पास, खानपुरा मंदसौर नवकार महामंत्र के जाप होंगे। 27 अक्टूबर शुक्रवार को प्रातः 10 बजे ग्राम भड़ार्वद में लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय की टीम द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन होगा।

सकल जैन समाज के अध्यक्ष प्रदीप कीमती, कार्यवाहक अध्यक्ष नरेन्द्र मेहता, संयोजक सुरेन्द्र लोढ़ा, सहसंयोजक अशोक मारू, संजय मुरड़िया, अरविन्द मेहता, महामंत्री सुनील तलेरा, दिलीप रांका, गोपी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजू संचेती, युवा उपाध्यक्ष अक्षय मारू, युवा महामंत्री सिद्धार्थ पामेचा, महिला महामंत्री राखी नाहर ने सकल जैन समाज के सभी सदस्यों  उक्त सेवा प्रकल्पों में पधारने का अनुरोध किया है।

Related Articles

Back to top button