प्रदेश
सकल जैन समाज के सानिध्य में मारू परिवार ने तीन छतरी बालाजी में 4 सीमेंट की कुर्सियां भेंट की
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३ नवंबर ;अभी तक; समाजसेवी मारू परिवार ने श्री गौतमुनिजी म.सा. की प्रेरणा से श्री लक्ष्मीलाल सूरजबाई मारू पारमार्थिक ट्रस्ट मंदसौर के तत्वावधान में व सकल जैन समाज मंदसौर के सानिध्य में स्व. लक्ष्मीलालजी मारू की 19वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में खानपुरा स्थित तीन छत्री बालाजी मंदिर परिसर हेतु चार सीमेंट की कुर्सिया प्रदान की।
इस अवसर पर सकल जैन समाज के अध्यक्ष श्री प्रदीप कीमती ने कहा कि माता-पिता की स्मृतियों में सेवा कार्य उनके दिये संस्कारों की पहचान है। सेवा से बड़ा धर्म दूसरा नहीं है। बिना स्वार्थ की गयी सेवा से सुखद अनुभूति होती है और आत्म संतुष्टि मिलती है। आपने मारू परिवार के 6 दिवसीय सेवा कार्यों की श्रृंखला की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष मारू परिवार द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों को अनुसरण करना चाहिये।
सकल जैन समाज के उपसंयोजक अशोक मारू ने कहा कि सेवा का भाव हर व्यक्ति में होना चाहिए। सभी को अपनी शक्ति के अनुसार जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए।
इस अवसर पर पारस सूरजमल कटारिया ने भी तीन छत्री बालाजी मंदिर परिसर हेतु चार सीमेंट की कुर्सियां भेंट करने की घोषणा की। इस अवसर पर आश्रम के स्वामी पं. रामकिशोरजी महाराज का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि जयप्रकाश पमनानी, सकल जैन समाज महामंत्री गोपी अग्रवाल, विपिन भादविया, शोकिन नलवाया, कम्मू गेहलोत, गट्टू गेहलोत, ऋषभ मारू, अजीत नाहर, सकल जैन समाज महिला मण्डल महामंत्री राखी नाहर, सहमंत्री श्रीमती श्रुति पारवेचा, श्रीमती अर्पणा जैन, शिक्षा मंत्री श्रीमती मीना जैन, श्रीमती मानकुंवरबाई कटारिया, श्रीमती चन्द्रा अशोक मारू, श्रीमती अनिता मारू, श्रीमती शशि नरेन्द्र मारू, श्रीमती पवन मारू, आदि उपस्थित थे। संचालन शशि मारू ने किया एवं आभार सकल जैन समाज महामंत्री गोपी अग्रवाल ने माना।