प्रदेश

सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ की नवीन कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह सम्पन्न

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २८ जून ;अभी तक;  सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ मंदसौर की नवीन कार्यकारिणी 2024-25 का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उज्जैन की प्रसिद्ध शिक्षाविद् डॉ. वीरबाला छाजेड़ थी। शपथ अधिकारी श्री सुरेंद्र लोढ़ा ने नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।
                                 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद् डॉ. छाजेड़ ने कहा कि जैसे भोजन शरीर को पोषण देता है वैसे ही आध्यात्म आत्मा को पोषण देता है। आपने महावीर के सिद्धान्तों को समझाते हुए अनेकातवाद की वर्तमान परिवेश में प्रासंगिकता बताई।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सकल जैन समाज के अध्यक्ष श्री दिलीप लोढ़ा ने कहा कि, नारी समाज की निर्माता होती है और उनकी भूमिका देश निर्माण में अहम होती हैं। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप मंे सर्व श्री प्रदीप किमती, रितेश पोखरना, अभिनव दुग्गड, प्रताप कोठारी, विकास भंडारी, संजय मुरडिया, अशोक मारू, अरविंद मेहता, सुनिल तलेरा, सुनिल अग्रवाल राखी नाहर उपस्थित थे।
समारोह में नवीन कार्यकारिणी में महिला प्रकोष्ठ महामंत्री चंचल चौरड़िया, मंत्री सारिका नाहटा, डॉ अंजलि जैन, निकिता कियावत, शिक्षा मंत्री सुनिता चौधरी व सहमंत्री शिखा कोठारी, भारती जैन, अलका जैन, राखी हिंगड, दीपिका पोखरना, इन्दू भण्डारी, शिल्पा दुग्गड, प्रीतिजी मोगरा, अलका बाफना, रेणु खटोड़, स्मिता पोरवाल, कल्पना नाहर, दीपिका आशिष जैन, निधि गोधा, चंचल मित्तल, रश्मि जैन, किरण भामावत ने शपथ ग्रहण की।
कार्यक्रम की शुरूआत अलका जैन, किरण भामावत व राखी हिंगड नें नवकार मंत्र से की। स्वागत भाषण महामंत्री चंचल चौरड़िया ने दिया। अतिथि परिचय निकिता कियावत ने दिया। वार्षिक प्रतिवेदन डॉ अंजलि जैन ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में प्रकोष्ठ के संकल्प वर्ष के थीम पर मोबाइल मुक्त बचपन पर ज्ञान वाटिका के बच्चों ने एक लघु नाटिका प्रस्तुत की। साथ ही एक मनमोहक नृत्य भी प्रस्तुत किया, जिसके लिए किरण अनिल भामावत द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया गया। इसी थीम पर प्रकोष्ठ द्वारा विभिन्न पाठशालाओं मे किये गये सर्वे में जिन बच्चो का स्क्रीन टाइम जीरो होअर था उन्हे भी आपके द्वारा पुरस्कृत किया गया, जिसमें विजेता 4 बच्चे कु. आराध्या राणावत, प्रावी राणावत, अभिज्ञा जैन, राजवी जैन रहे। श्रीमती भामावत संपूर्ण वर्ष के लक्की ड्रॉ के प्रायोजक भी रहेंगी। संकल्प वर्ष हरा-भरा मन्दसौर के पूरे वर्ष में होने वाले पौध रोपण के प्रायोजक डा. अंजलि अंकुश जैन है। जिसकी शुरुआत सभी अतिथियों एवं महामंत्रियो को मीठी नीम का पौधा भेंट करके की गई।
कार्यक्रम का संचालन शशी मारू व दीपा बाफना ने किया। आभार सारिका नाहटा में माना।

Related Articles

Back to top button