प्रदेश
संभाग स्तरीय दो दिवसीय बालक ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ, पहले दिन ए.के. ब्रदर्स मंदसौर एवं नीमच रही विजेता
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १० जून ;अभी तक; जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में 10 व 11 जून को आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में राजगढ़, देवास, उज्जैन, बांगरोद, रतलाम, नीमच, मनासा, बुढ़ा व मंदसौर की टीमें भाग ले रही है।
शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, विशेष अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल कियावत, समाजसेवी रूपचंद होतवानी पिपलियामंडी, जिला खेल अधिकारी विजेन्द्र देवड़ा एवं युवा भाजपा नेता हितेश गुर्जर थे।
शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, विशेष अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल कियावत, समाजसेवी रूपचंद होतवानी पिपलियामंडी, जिला खेल अधिकारी विजेन्द्र देवड़ा एवं युवा भाजपा नेता हितेश गुर्जर थे।
सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत वॉलीबाल एसोसिऐशन के अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह चौहान, उपाध्यक्ष विनय दुबेला, कोषाध्यक्ष सज्जनसिंह श्रीमाल, शेर मोहम्मद खान, अभिषेक सेठिया, आशीष रेठा, चयन माली राजेन्द्रसिंह, माधव जोशी, विनय अग्रवाल, सचिव त्रिभुवन कविश्वर, आस्था भावसार, दिव्यांशी गुप्ता, साक्षी ग्वाला, नेहा साल्वी, रंजना केशथवास, हिमशिखा यादव, रिक्तिका बैरागी आदि ने किया।
प्रारंभ में प्रतियोगिता की रूपरेखा वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह चौहान ने प्रस्तुत की।
प्रारंभ में प्रतियोगिता की रूपरेखा वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह चौहान ने प्रस्तुत की।
शुभारंभ दिवस पहला मैच ए.के. ब्रदर्स मंदसौर एवं बूढ़ा के बीच खेला गया। जिसमें ए.के. ब्रदर्स मंदसौर विजेता रही एवं दूसरा मैच नीमच व बजरंगी के बीच खेला गया। जिसमें नीमच विजय रही है। जिसमंे मुख्य अतिथि पार्षद आशीष गौड़ रहे। इस प्रतियोगिता के निर्णायक (रैफरी) अभिषेक सेठिया, आस्था भावसार, विनय अग्रवाल, जान्हवी हाड़ा, खुशी ग्वाला थे।
कार्यक्रम का संचालन वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव त्रिभुवन कविश्वर ने किया और आभार उपाध्यक्ष विनय दुबेला ने माना। यह जानकारी वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव त्रिभुवन कविश्वर ने दी।