प्रदेश
सनातन धर्म के प्रचारक संत धीरेंद्र शास्त्री 23 व 24 सितंबर को कथा हेतु हरसूद पधारेंगे
मयंक शर्मा
खंडवा १० सितम्बर ;अभी तल’ राजा हर्षवर्धन की नगरी में 23 और 24 सितंबर को हनुमान जी के परम भक्त बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री जी राम और हनुमंत कथा के माध्यम से भगवान श्री राम एवं हनुमान जी के चित्रण को लाखों श्रद्धालुओं को कथा के माध्यम से श्रवण करवाएंगेए जन.जन को मार्ग दिखलाने वाले अखंड भारत एवं सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करने वाले देश ही नहीं विश्व के राष्ट्रीय संत धीरेंद्र जी शास्त्री का मंगल आगमन संतों के इस जिले में 23 और 24 सितंबर को हरसूद में होने जा रहा है।
समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र जी शास्त्री से खंडवा जिले में आगमन को लेकर हरसूद के लोकप्रिय विधायक एवं प्रदेश के वन मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने दो माह में पांच बार मुलाकात कर आगमन का निवेदन किया थाए जिसे शास्त्री जी ने स्वीकार कर लिया है। 23 व 24 सितंबर को हरसूद में 2 दिन उनकी हनुमंत कथा का आयोजन होगा। 25 सितंबर को बागेश्वर धाम के लिए रवाना होंगे। कथा की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी हैए कथा को लेकर आदिवासी समुदाय एवं क्षेत्र वासीयो में उमंग और उल्लास के साथ कोथुलता भी हैए शास्त्री जी की कथा को लेकर क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह अपने क्षेत्र के नागरिक गण एवं कथा कार्यक्रम में अपना पूर्ण सहयोग देने वाले 40 लोगों की टीम को लेकर सागर जिले के खुरई पहुंचे जहां शास्त्री जी की तीन दिवसीय कथा चल रही थीए सभी ने शास्त्री जी की कथा का श्रवण किया एवं आशीर्वाद प्राप्त कियाए शुक्रवार को आयोजित हनुमंत कथा मैं वन मंत्री विजय शाह ने मंच पर पहुंच कर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री जी का स्वागत व सम्मान किया एवं हरसूद में होने वाली कथा को लेकर विस्तृत चर्चा कीए शास्त्री जी ने चर्चा के साथ ही मंत्री श्री शाह को धर्म की पताका का दुपट्टा पहनाकर आशीर्वाद प्रदान कर कहां की आपके प्रयास से आदिवासी भाई बहनों के साथ आसपास के जिले के श्रद्धालुओं को हनुमंत कथा श्रवण का लाभ प्राप्त होगाए 23 सितंबर को शास्त्री जी प्रातः 7रू00 बजे बागेश्वर धाम से हेलीकॉप्टर के माध्यम से हरसूद 9रू00 तक पहुंचेंगे 23 और 24 सितंबर को हनुमंत कथा के साथ दरबार भी आयोजित होगा 25 सितंबर को शास्त्री जी सुबह 9रू00 बजे हरसूद से रवाना होकर बागेश्वर धाम पहुंचेंगेए कथा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। आयोजित कथा में केंद्रीय मंत्रीयो के साथ ही मुख्यमंत्री एवं मंत्रिमंडल के सदस्य एवं लाखों की संख्या में आसपास के अन्य जिलों से श्रद्धालु पहुंचकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन कर हनुमंत कथा का श्रवण करेंगेए समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि विगत दिनों बागेश्वर धाम के प्रतिनिधि जितेंद्र चौबे और श्री पांडेजी मंत्री श्री शाह के साथ पुराने हरसुद रोड पर पहुंचे थे एवं कथा स्थल का बारीकी से अवलोकन कर कथा स्थल का चयन किया था ए लाखों की संख्या में श्रद्धालु कथा का श्रवण करने पहुंचेंगेए इस अवसर पर मंत्री श्री शाह ने कहा कि हमारे और क्षेत्र वासियों का परम सौभाग्य है कि सनातन धर्म का विश्व भर में प्रचार कर रहे श्री शास्त्री जी की कथा सुनने का पुण्य अवसर हम सबको प्राप्त होने जा रहा है। कथा हरसूद में होगी एवं संत धीरेंद्र शास्त्री जोगी बेड़ा में स्थित वेयरहाउस में बने बंगले में विश्राम हेतु तीन दिनों तक रुकेंगेए श्री शाह ने बताया कि शीघ्र ही कथा की तैयारी को लेकर अलग.अलग समितियां का गठन किया जाएगाए श्री शाह ने कथा करवाने के मकसद पर कहा कि इस क्षेत्र के लोगों ने उन्हें इतना सम्मान दिया है कि उसका ऋण चुकाया नहीं जा सकताए धर्म और ज्ञान के क्षेत्र में आदिवासी भाइयों को आगे ले जाना चाहते हैंए इसलिए वे खुद बागेश्वर धाम के बाबा की कथा करवा रहे हैं ए मंत्री श्री शाह के साथ कमल खंडेलवालए संतोष सोनीए संतोष सीटोंकेए संजय जैनए रितेश गोयल सुनील जैनए गुलाबचंद सोनीए संतोष कुमरावतए प्रदीप जैनए डॉक्टर रायए भागीरथ पटेलए महेंद्र सिंह राजपूतए अजय श्रीवास्तव सहीत 40 श्रद्धालु खुरई पहुंचे थे