प्रदेश

संगीत महाविद्यालय में तबला वादन पर कार्यशाला आयोजित हुई

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर १५ फरवरी ;अभी तक;  लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय मंदसौर द्वारा एक दिवसीय तबला वादन कार्यशाला ‘‘तबला वादन’’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध तबला वादक श्री राकेश घुगरे उज्जैन उपस्थित रहे। श्री घुगरे ने कहा कि भारतीय संगीत में तबला एक लोकप्रिय वाद्य के रूप में प्रतिष्ठित है। ‘‘तबला वादन एक साधना है’’।
  श्री राकेश घुगरे का संगीत महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र त्रिवेदी, व प्राचार्य डॉ. उषा अग्रवाल ने स्वागत किया ।
कार्यशाला संयोजक श्री निशांत शर्मा ने जानकारी दी कि कार्यशाला का आयोजन दो सत्रों में हुआ। राकेश घुगर ने कार्यशाला में तबला वादन विषय के अंतगर्त तीन ताल में कई कायदे, झप ताल में कायदा, पलटे, तिहाई तथा अन्य बोल, टुकड़े, गत, परन आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया। श्री घुगरे ने विद्यार्थियों के सीखने समझने की क्षमता एवं समर्पण की प्रशंसा की।
कार्यक्रम के अंत में आभार श्री दीपक कुमार राव ने माना।

Related Articles

Back to top button