प्रदेश
त्रिस्तुतिक श्वेताम्बर श्री संघ जनकुपुरा ने निकाली चैत्य परिपाटी
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ७ सितम्बर ;अभी तक ; पर्व पर्यूषण के पावन अवसर पर अंतिम दिवस 7 सितंबर शनिवार को श्री तीर्थराज अजीतनाथ जी जैन मंदिर जनकूपुरा मंदसौर मेंं प्रभु जी की सुंदर अंग रचना की गई। जिसके दर्शन वंदन हेतु बडी संख्या में दर्शनार्थी मंदिर पहुंचे।
श्री संघ के महेंद्र छिंगावत ने बताया कि रविवार को श्रीसंघ द्वारा संवत्सरी का महापर्व मनाया गया। इसके अंतर्गत चेत्य परिपाटी प्रात: 9.30 बजे अजीतनाथ मंदिर जनकुपुरा से निकाली गई जो विभिन्न मंदिरों से होती हुई जीवागंज स्थित राजेन्द्र विलास पर पहुंंची। जिसके पश्वात संवत्सरिक प्रतिक्रमण दोपहर 3.30 बजे जैन कॉलेज मंदसौर में हुआ। आज रविवार का ेक्षमापना का महापर्व मनाया जायेंगा।