सवाल पूछने पर सांसद नेे भारत माता की जय; तो प्रतिकार में ग्रामीणों ने लगाए भाजपा मुर्दाबाद के नारे
-
-
मयंक शर्मा
खंडवा २९ अक्टूबर ;अभी तक; भाजपा के स्थानीय सांसद ज्ञानेश्व्र पाटिल की शुक्रवार को पंधाना वि क्षेत्र के एक ग्राम में जनसभा हंगामा भरी हो गयी। भाजपा प्रत्याशी छाया मोरे के समर्थन में प्रचार करने आयोजित चुुनावी सभा में आम जनता को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं गिना रहे थे। तभी जनसभा में से ग्रामीणों ने उनसे स्थानीय नेताओं के किए गए कार्यों की जानकारी मांगी। उस पर सांसद को जवाब देते नहीं बना। फिर वह भारत माता की जय के नारे लगवाने लगे। लेकिन इसी बीच वहां मौजूद जनता ने क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रूपाली बारे के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगा दिए। वहीं, भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद के नारे भी गूंजने लगे।
इसी दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो कि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।े सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल शुक्रवार पंधाना तहसील मुख्यालय से मात्र तीन किलोमीटर दूर स्थित गांव गुराडिया में सांसद की सभा के दौरान हंगामा हो गया। सभा में जन समूह में से एक ग्रामीण गंगाधर ने सांसद से सवाल पूछ लिया कि मुख्यमंत्री शिवराज और पीएम मोदी ने तो काम किया है, लेकिन स्थानीय नेता ने क्या किया है!इस सवाल का सांसद को कोई जवाब नहीं देते बना। इसके बाद हंगामा बढ़ता गया और जनसमूह आक्रोशित होकर सांसद से पूर्व विधायक राम दांगोरे के कार्यकाल को लेकर सवालों की बौछार करने लगा। उसके जवाब में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे लगाने की कोशिश की। लेकिन इससे जनसमूह और नाराज होकर भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद के नारे सहित क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रूपाली बारे के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाने लग गया।इससे माहौल और गरमा गया और कुछ देर तक इसी तरह हंगामा चलता रहा। इस हंगामे का वीडियो वहां मौजूद किसी ग्रामीण ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो कि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो चला है।
वायरल वीडियो में ग्राम गुराडिया की जनसभा में हो रहे हंगामे के दौरान वहां मौजूद स्थानीय भाजपा नेताओं ने सवाल कर रहे ग्रामीण गंगाधर को समझाकर चुप कराने की कोशिश की। लेकिन उसके सवालों के समर्थन में अन्य ग्रामीण भी आ गए और स्थानीय नेताओं को मुंह की खाकर चुप बैठना पड़ा।वायरल वीडियो में ग्रामीण गंगाधर सांसद पाटिल से पूछते सुनाई दे रहे हैं कि आज सुनने का मौका है, इसके बाद हमारी कोई नहीं सुनेगा। वह लगातार सांसद पाटिल से सवाल कर रहे हैं कि आपको अभीघाटाखेड़ी गांव से आने में कितना समय लगा और कितने दचके लगे, क्योंकि इस रोड पर गुराडिया गांव में जो मुसीबत मैंने झेली है, वह किसी और ने नहीं झेला। उस रोड को लेकर ही मैं आक्रोशित हुआ हूं। मैंने पहले ही इस रोड के लिए भी शिवराज सिंह चैहान को रोक कर उनसे से भी गुहार लगाई थी। उसके बाद चार माह पहले भूमि पूजन होने के बाद रोड नहीं बना। ग्रामीण गंगाधर के अनुसार, इस रोड पर मैं अपने घर की गर्भवती महिला को 12 बजे रात को मोटर साइकिल पर लेकर गया हूं।
-