प्रदेश

सरपंच पति की प्रताड़ना से परेशान अनुसूचित जाति के परिवार ने कलेक्टर को कार्यवाही करने दिया आवेदन, न्याय की लगाई गुहार

दीपक शर्मा

पन्ना १७ मई ;अभी तक; पन्ना जिले के अजयगढ़ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कीरतपुर निवासी बलबीर चमार पिता लब्भू चमार ने आज अपनी पत्नी, बच्चों, भाई और मां सहित पूरे परिवार सहित पहुंच कर पुलिस अधीक्षक पन्ना और कलेक्टर पन्ना को शिकायती आवेदन सौंप कर बताया है कि ग्राम पंचायत कीरतपुर की सरपंच बबीता गौतम के पति रामबाबू गौतम जिसका भाई भाजपा का नेता है रामबाबू गौतम चुनावी रंजिश के चलते काफ़ी समय से बेवजह परेशान कर रहा है। कुछ समय पूर्व हमारी पुश्तैनी जमीन से जबरन रोड बनवाई थी और बीते दिन सीसी रोड बनवाने के दौरान हमारे घर का चबूतरा तुड़वा रहे थे मना करने पर उसके कुछ आदमियों ने मेरे साथ गली शुरू कर दी, जिसका वीडियो बनाने पर मेरा मोबाइल छीन लिया और घर में घुसकर मेरे साथ मेरे भाई के साथ और मेरी मां के साथ मारपीट की जिसकी शिकायत धरमपुर थाना में करने पर वहां भी रामबाबू गौतम पहुंच गया जिसके पहुंचते ही थाना प्रभारी के द्वारा हमारे साथ गाली-गलौच करते हुए जेल भेजने की धमकी देकर राजीनामा करने की बात कही गई और कोरे कागज में जबरदस्ती हस्ताक्षर करवा लिए।

इस प्रकार सरपंच पति रामबाबू गौतम के द्वारा चुनावी रंजिश के चलते गांव के ही कुछ लोगों और पुलिस से मिलकर बेवजह परेशान किया जा रहा है, जिससे पूरा परिवार भयभीत है और आज पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर को शिकायत की आवेदन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने तक घर नहीं जाने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button