जैएसजी मेन मंदसौर द्वारा मिर्जापुरा स्कूल में 1 लाख रू. के फर्नीचर प्रदान किये
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १८ अगस्त ;अभी तक; जैन सोश्यल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन के स्थापना दिवस के अंतर्गत जैन सोश्यल ग्रुप मंदसौर मेन ग्रुप द्वारा मनाए जा रहे जनसेवा सप्ताह ‘आश्रय’ के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन, समाजसेवा, शिक्षा प्रकल्प, मानव जनसेवा, जीवदया, चिकित्सा सेवा के कार्यों की कड़ी में जैन सोश्यल ग्रुप मंदसौर मेन द्वारा मिर्जापुरा प्राथमिक माध्यमिक एकीकृत विद्यालय में बच्चों के बैठने हेतु स्कूल फर्नीचर समर्पित किया गया।
ग्रुप द्वारा प्रसिद्ध उद्योगपति एवं सकल जैन समाज के अध्यक्ष प्रदीप कीमती द्वारा विनय अलॉयज प्रा.लि. के सौजन्य से लोहे से बनी तीस मजबूत टेबल, कुुर्सीया, कीमत करीब एक लाख रू. की भेंट की गई।।
जैएसजी मेन अध्यक्ष संजय जैन श्वेता ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि जैएसजी मेन मंदसौर का इस वर्ष की थीम ‘‘कर्तव्य’’ के तहत समाज के हर वर्ग की सेवा के प्रति मानव के कर्तव्य को निभा रहा है। जनसेवा फेडरेशन सप्ताह ‘‘आश्रय’’ 13 अगस्त से 20 अगस्त तक मनाया जा रहा है जिसके तहत मानव कल्याण के कार्य निरंतर किये जायेंगे। आपने कहा कि इस वर्ष शिक्षा सेवा प्रकल्प, मानवता, जीव दया, पर्यावरण संरक्षण एवं चिकित्सा सेवा के प्रति समर्पित भाव से निरंतर कार्य कर रहा है। हम निरंतर सेवा गतिविधियों के माध्यम से पीड़ित मानवता की सेवा कर रहे हैं। 20 अगस्त को विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर जिला चिकित्सालय मंदसौर के कोविड वार्ड में रखा गया है। जिसमें नगरवासी अधिक से अधिक संख्या में भाग लेवे।
सकल जैन समाज के अध्यक्ष श्री कीमती ने कहा कि जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर के द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने ग्रुप द्वारा चयनित विद्यालय में बच्चों को फर्निचर के अभाव में विद्याध्ययन करने में आ रही परेशानी को महसूस किया। विनस अलायज हमेशा क्षेत्र में विकास गतिविधियों का पक्षधर रहा है। इसी कड़ी में यह फर्निचर समर्पित किया जा रहा है। बच्चे नियमित विद्यालय आकर पढाई करे व देश का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रवीण राठौड़, जैन सोश्यल ग्रुप के संयोजक श्री संजय लोढ़ा, पूर्व अध्यक्ष विजय दुग्गड़, शरद गांधी, सुरेन्द्र रांका, सतीश लोढ़ा, विशाल गोदावत, उज्जवल मेहता, उपाध्यक्ष कमलेश मारू, सचिव नरेन्द्र चौधरी, सहसचिव गौरव सुराणा, कोषाध्यक्ष कुशल नाहर, संचालक मंडल सदस्य संजय डोसी, विरेन्द्र कुदार, अशोक कर्नावट, सुशील तरवेचा, डॉ. अभीजीत जैन, महेन्द्र जैन इंजि., अजय भंडारी, नितेश संघवी, कपिल सुराणा, विद्यालय प्राचार्य श्री गुप्ता, श्याम मीणा, श्री मंसूरी, गांव के उपसरपंच, विनिता किमती, प्रीति राठौड़, हेमा हिंगड़, दिव्या कांकरिया, शालिनी लोढ़ा, प्रतीभा मारू एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संजय लोढ़ा ने किया। एवं आभार सचिव नरेन्द्र चौधरी ने माना।