शासकीय प्राथमिक विद्यालय डिगांवमाली में झुले चकरी और खेल उपकरण लगने से छात्र-छात्राओं मे हर्ष की लहर
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १६ जून ;अभी तक; शासकीय प्राथमिक विद्यालय डिगॉवमाली मे गत 5 वर्षो से नवीन नवाचार हो रहे है। मैदान का समतलीकरण हो या विद्यालय भवन में चित्रकारी और चित्रमय झलकीया एलईडी टीवी से शिक्षण हों या पुस्ताकालय में शिक्षण तथा छात्र छात्राओं का पुरूष्कार व शैक्षणिक सामग्री का वितरण हो रहा है। छात्र छात्राओं के सहयोग से ग्राम वासीयों के सहयोग से पंच सरपंच और पालक संघ तथा विद्यालय परिवार द्वारा लगातार शाला विकास में सहयोग दिया जाता रहा है। संकुल प्राचार्य जीवन कुमार शर्मा द्वारा फर्नीचर का सहयोग दिया गया है।
इसी कड़ी में पालक संघ बाल केबिनेट की मांग पर ग्राम वासियोे के सहयोग से क्षेत्रीय सांसद सुधिर गुप्ता द्वारा अपने अथक प्रयासों से प्रयागराज की गेल इंडिया प्रायवेट लिमिटेड से सात तरह के झुले चकरी फिसल पट्टी तथा अन्य सामग्री शासकीय प्राथमिक विद्यालय डिगांव माली में लगवाई गई है जो सराहनीय है। इस खेल सामग्री की सुविधा देने पर बाल केबिनेट शिक्षक पालक संघ ग्रामवासी तथा सरपंच महोदय तथा उप सरपंच तथा सभी पंचो ने जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा की पहल पर सांसद श्री गुप्ता के प्रयासों से लगे झुले चकरी एवं खेल सुविधाओं के लिये आभार व्यक्त किया है। विद्यालय की प्रभारी श्रीमति शमसील परिहार ने बाउन्ड्रीवाल तथा कीचन शेड की मांग की है तथा प्राथमीक शिक्षक मनीष पारिख सर द्वारा फर्नीचर एवं शाला मरम्मत हेतु आर्थीक सहयोग शाला विकास हेतु आवश्यक है। नवीन प्रवेश प्रारंभ होने पर शासन के निर्देशानुसार पंच दिवसीय प्रवेश उत्सव पुस्तक वितरण भविष्य से भेट कार्यक्रम योग दिवस पर कार्यक्रम एवं बाल सभा 22 जून को आयोजीत की जायेगी कार्यक्रम के साथ साथ ऐकडमिक कार्य भी 18 जून से संचालित होकर स्कुल चले अभियान को सफल बनाया जायेगा। यह जानकारी मनीष पारिख सर ने दि।