प्रदेश

डेंगू निरोधक गतिविधि अंतर्गत षासकीय हाईस्कूल पानपुर में प्रष्नोत्तरी व निबंध प्रतियोगिता सम्पन्न

महावीर अग्रवाल

मंदसौर १९ जुलाई ;अभी तक;  शासकीय हाईस्कूल पानपुर में शासन की योजना अनुसार डेंगू निरोधक गतिविधि अंतर्गत प्रश्नोत्तरी व निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय के 112 छात्र, छात्राओं ने सहभागिता कर डेंगू जागरूकता की शपथ ली और डेंगू तथा मलेरिया बीमारियों से बचाव एवं कारणों को जाना।

यह जानकारी देते हुए पत्रकार धर्मेन्द्रसिंह रानेरा ने बताया कि डेंगू निरोधक गतिविधि अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल पानपुर में प्रश्नोत्तरी व निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। धुंधडका ब्लाक के मलेरिया निरीक्षक एमएल गोड ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं स्टॉफ को डेंगू जागरूकता की शपथ दिलाते हुए इसके बचाव एवं कारणों को समझाया। संस्था प्राचार्य एसके त्यागी ने बताया कि अपने घरों के आसपास एवं छतों पर जलभराव ना होने दें। उमंग हेल्थ एवं वेलनेस प्रभारी श्रीमती सीमा पाटीदार ने आभार माना।

Related Articles

Back to top button