विद्यालयो के पास छात्रो के लिए नहीं है स्कूल वाहन, रिक्सो से असुरक्षित रूप से विद्यालय पंहुच रहे छात्र छात्राए
दीपक शर्मा
पन्ना ९ जुलाई ;अभी तक; पन्ना जिले मे शासकीय तथा निजी विद्यालयो में छात्र छात्राओ को लाने ले जाने के लिए स्कूल वाहन नही लगाये गये है तथा मनमाने ढंग से छात्र छात्राओं को रिक्शा एवं आटो के माध्यम से विद्यालयो तक भिजवाया जा रहा है, जिसके चलते कभी भी बडी दुर्घटनाए हो सकती है। इस व्यवस्था की ओर परिवहन विभाग, यातायात विभाग, शिक्षा विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। जबकी ई रिक्शा एवं आटो में बच्चे सुरक्षित नही है। जबकी शासन के नियमानुसार प्रत्येक विद्यालय मे स्कूल वाहन होना चाहीए। जिसमें जीपीएस सिस्टम, अग्नि शामन यंत्र, ड्राइबर जो अधिकृत हो तथा अन्य प्रकार की शर्तो का परिवहन विभाग के अनुसार पालन होना चाहीए। लेकिन पन्ना जिले मे मनमाने ढंग से विद्यालय संचालित हो रहें है।
शासन के नियम कानून का पालन नही किया जा रहा हैं। जबकी सभी शासकीय विभागो को जानकारी है, उक्त व्यवस्था मे तत्काल सुधार किया जाना चाहीए तथा नियमानुसार सभी विद्यालयो मे छात्र छात्राओ के लिए परिवहन वाहन उपलब्ध होना चाहीए।
इनका कहना हैः-
पन्ना जिले के विद्यालयो मे शासन की गाईड लाईन का पालन नही किया जा रहा है, विद्यालयो मे स्कूली वाहन होना चाहीए, तथा शासन के नियमानुसार सभी सुविधाए होना चाहीए। आटो एवं ई रिक्शा मे छात्र छात्राओ को लाना नियमानुसार गलत है, तथा कभी भी खतरा हो सकता है, यातायात एवं परिवहन विभाग को इस मामले मे कार्यवाही करना चाहीए।
राजेश दीक्षित अधिवक्ता जिला पन्ना