प्रदेश
ड्यूटी मैं तैनात ए एस आई नरेश शर्मा को दिया गया शहीद का दर्जा, सीएम ने परिजन को 1 करोड़ के सहायता की घोषणा की
छिंदवाड़ा से महेश चांडक
छिंदवाड़ा १९ जनवरी ;अभी तक; जिले के पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने बताया की दिनांक 18 जनवरी को सुबह माहुलझीर थाना को सूचना प्राप्त हुई थी की न्यूटन चिखली के पेट्रोल पंप मैं एक बोलेरो चालक द्वारा 3500 का डीजल भरवाकर बिना रुपए देकर भाग गया था जिसकी सूचना पेट्रोल पंप संचालक द्वारा दी गई थी जिसके बाद सूचना के उपरांत ए एस आई नरेश पिता मूलचंद शर्मा उम्र (49) ग्राम जलालपुर नरसिंहपुर निवासी अपनी टीम के साथ थाने के सामने बेरियर लगाकर चालक को रोकने का प्रयास कर रहे थे
विनायक वर्मा ने बताया की इसी दौरान आरोपी चालक लोकजीत सिंह उम्र (46) निवासी नरसिंहपुर इतनी तेज स्पीड मैं था की ए एस आई नरेश शर्मा को टक्कर मारने के बाद वाहन पलट गया और तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल ए एस आई नरेश शर्मा को तत्काल प्राथमिक इलाज के बाद जिला हॉस्पिटल छिंदवाड़ा रेफर किया गया जहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था
पुलिस अधीक्षक ने बताया की आरोपी को तत्काल पकड़कर उसके विरुद्ध धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है वही आरोपी के विरुद्ध पहले भी करेली थाने मैं रोड ऐक्सिडेंट, एन डी पी एस एक्ट एवम अमरवाड़ा थाने मैं ट्रैक्टर चोरी को लेकर अपराध दर्ज है जानकारी मैं सामने आया है की आरोपी ने तोलनाका कुआ बादला और देलाखारी चौकी के भी बेरियर तोड़कर भाग निकला था
वही इस हादसे के बाद सीएम मोहन यादव ने अपना दुःख जाहिर करते हुए ए एस आई नरेश शर्मा को शहीद का दर्जा दिया गया है सरकार द्वारा परिवार को 1 करोड़ की राशि एवम एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी एवम आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी