प्रदेश

शाहरूख खान की बहू बनने के लिए घर से भागी किशोरी, खंडवा जीआरपी ने पकडा, किया दिल्ली पुलिस के सुपुर्द

मयंक शर्मा

खंडवा ११ फरवरी ;अभी तक; गत बुधवार रात को यहां दिल्ली सु मुबई जा रही ण्क यात्री ट्र्रेन में बगैर टिकिट एसी कोच में यात्रा कर रही एक किशोरी को टीसी ने खंडवा रेलवे स्टेशन पर पकड़ कर जीआरपी के हवाले किया था। पूछताछ में युवती ने कहा कि शाहरूख खान की बहू बनने के लिए मुंबई जा रही थी। घर से भागी 16 साल की युवती खंडवा जीआरपी ने दिल्ली पुलिस के सुपुर्द किया

वह शाहरूख खान की फैन है। वह मुंबई जाकर उनके बेटे से शादी कर बहू बनना चाहती है। वह नाबालिग होने से जीआरपी द्वारा उसे बाल कल्याण समिति के हवाले किया गया । दिल्ली से यहां तक एसीसी कोच में छुपते हुए पहुंच गई। वह घर वापस नहीं जाना चाहती है।

उसने कहा कि शाहरूख खान से मिलने मुंबई जा रही थी। दिल्ली निवासी युवती कक्षा दसवी की छात्रा है और तीन दिन पूर्व घर सें लापता हो गई थी। परिजनों ने दिल्ली में उसकी गुमशुदगी पुलिस में दर्ज करवाई थी। बुधवार रात को ट्र्रेन में बगैर टिकिट एसी कोच में यात्रा कर रही युवती को टीसी ने खंडवा रेलवे स्टेशन पर पकड़ कर जीआरपी के हवाले किया था।

बाल कल्याण समिति के काउंसलिंग के दौरान समिति सदस्य पन्नालाल गुप्ता व अन्य सदस्यों से उसे चर्चा कि तो युवती ने बताया कि वह शाहरूख खान की फैन है। वह मुंबई जाकर उनके बेटे से शादी पर बहू बनना चाहती है।श्री गुपता ने बताया कि परिजनों के साथ दिल्ली पुलिस खंडवा वहंची जहां युवती को उपके सुपुर्द किया गया।

Related Articles

Back to top button