प्रदेश

सजैस महिला प्रकोष्ठ का शपथ विधि समारोह सम्पन्न, महामंत्री राखी नाहर सहित नवीन पदाधिकारियों ने ली शपथ

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २० जून ;अभी तक;  सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ की वर्ष 2023-24 की नवीन कार्यकारिणी  का शपथ विधि समारोह मूल तपो भवन स्थानक जीवागंज मंदसौर में आयोजित हुआ। जिसमें महिला प्रकोष्ठ महामंत्री श्रीमती राखी कुशल नाहर सहित सभी नवीन पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की। इस दौरान नये सत्र की प्रथम मीटिंग भी आयोजित हुई।

                        कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सकल जैन समाज के संयोजक श्री सुरेन्द्र लोढ़ा, अध्यक्ष श्री प्रदीप कीमती, कार्यवाहक अध्यक्ष श्री नरेन्द्र मेहता, महामंत्री श्री सुनील तलेरा, गोपी अग्रवाल, युवा प्रकोष्ठ महामंत्री श्री सिद्धार्थ पामेचा, उपाध्यक्ष श्री अक्षय मारू एवं विशेष अतिथि जैन श्वेताम्बर स्थानक जैन कान्फ्रेंस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा गोखरू व निर्मला बुलिया उपस्थित थी।

अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी कामयाबी का परचम फैलाया है। जैन समाज की महिलाएं आज हर क्षेत्र में अग्रणी है। महिलाएं घर संभालने के साथ-साथ धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र में सहभागिता कर रही है। नवीन पदाधिकारियों को शपथ सजैस के संयोजक श्री सुरेन्द्र लोढ़ा ने दिलाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महावीर के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया गया। जिन शासन नृत्य पार्श्वी, एंजल चंडालिया, मोक्षा गांधी, हितांशी दोषी एवं मोक्षी चौधरी ने किया।  प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत महिला प्रकोष्ठ की महामंत्री राखी नाहर सहित समस्त बी.ओ.डी. मेम्बर्स ने किया। स्वागत उद्बोधन महामंत्री राखी नाहर ने दिया। स्वागत गीत प्रेरणा भंडारी, श्वेता जैन एवं रीना चण्डालिया ने प्रस्तुत किया। अतिथि परिचय मंत्री पूनम गांधी ने दिया। वर्षभर की रूपरेखा एवं प्रतिवेदन मंत्री शालिनी लोढ़ा ने दिया। शिक्षामंत्री मीना पारख के नेतत्व में श्रेयांसनाथ मंदिर की पाठशाला के बच्चों द्वारा शानदार नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। जिसे सभी ने सराहा। सभी बच्चों को पुष्पा गोखरू एवं महिला प्रकोष्ठ द्वारा पुरस्कृत किया। पर्यावरण दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता के प्रथम निकिता कियावत, द्वितीय हेमा हिंगड़, तृतीय सुनिता किर्लोस्कर, साक्षी जैन एवं बच्चों में आद्य गांधी एवं शुभम कियावत को भी महिला प्रकोष्ठ ने पुरस्कृत किया।
लक्की ड्रा के नम्बर सहमंत्री प्रीति अग्रवाल व निकिता दोषी द्वारा वितरित किये गये। समय पर आने वाले मेंबर्स का विशेष स्वागत सहमंत्री पद्मा मेहता, अमिता मुरड़िया, नेहा संजय भंडारी, अंजू गरोठवाला द्वारा किया गया। सहमंत्री श्रृति पालरेचा द्वारा भी तिलक लगाकर सभी का स्वागत किया। प्रकोष्ठ से जुड़ने वाली सभी सदस्याओं की फीस जमा करने का कार्य पूर्व महामंत्री सुनिता बंडी, इन्द्रा रांका, आशा चौधरी, प्रेमलता मिण्डा, रंजना जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व महामंत्री हेमा हिंगड़ एवं शशि मारू ने किया। आभार मंत्री शिखा कियावत ने माना। इस अवसर पर पूर्व महामंत्री निर्मला मेहता, जमना बाफना, रश्मि सिंघई, पिंकी राजावत, रश्मि जेतावत, पायल जैन एवं भारती अग्रवाल भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button