जिले की बेनी सागर समूह शराब दुकान सहित सात समूहो का नही हुआ नवीनी करण
दीपक शर्मा
पन्ना १८ फरवरी ;अभी तक; सरकार द्वारा नवीन आबकारी नीति के अन्तर्गत पन्ना जिले की सोलह समूह शराब दुकानो के निष्पादन की प्रकिया प्रारंभ की गई। जिसमे 17 फरवरी तक नौ समूहो द्वारा 15 प्रतिशत राशि बढाकर दुकानो का नवीनी करण करा लिया गया है तथा शेष सात समूह दुकानो का नवीनी करण नही हुआ है। जिन दुकानो का नवीनी करण हो गया है उनमे मोहनपुरवा, धरमपुर, बरियारपुर, बृजपुर, अमानगंज, मोहन्द्रा, रैपुरा, शाहनगर तथा टिकरिया शामिल है एवं जिन समूह दुकानो को लाटरी के माध्यम से नवीनी करण करना शेष है उनमे बेनी सागर पन्ना, पवई, गुनौर, देवेन्द्र नगर, सलेहा, अजयगढ तथा मडला।
आबकारी निरीक्षक मुकेश पान्डेय ने बताया कि शासन द्वारा प्राप्त आवेदन के अनुसार आरक्षित मूल्य के 47.65 प्रतिशत हो चुका है, जबकी पूरे जिले के नवीनी करण हेतु न्युनतम 75 प्रतिशत आवश्यक है, तथा शेष मदिरा दुकान समूहो से पूरे जिले मे आरक्षित मूल्य का 52.35 प्रतिशत नवीनीकरण के माध्यम से किया जायेगा। नवीनी करण के लिए 19 फरवरी से 22 फरवरी तक आवेदन आन लाईन किये जा सकते है तथा 23 फरवरी को प्रकिया पूरी की जायेगी।