प्रदेश
ऋषियानंद नगर शासकीय प्राथमिक विद्यालय भवन पर रात के अंधेरे में आवारा युवकों के द्वारा की जा रही शराब पार्टीयां, जिला प्रशासन दे इस और ध्यान
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २२ अगस्त ;अभी तक ; ऋषियानंद नन्द नगर 500 क्वार्टर में मुख्य चौराहे पर शासकीय प्राथमिक विद्यालय का सुंदर भवन लेकिन नगर पालिका एवं शिक्षा विभाग के द्वारा इसको अपनी लावारिस अवस्था में ही छोड़ा हुआ है इस विद्यालय भवन के आसपास बच्चों के खेलने के लिए इस कॉलोनी का सबसे बड़ा खेल मैदान बन सकता है लेकिन किसी का इस और ध्यान नहीं पूरे खुले मैदान में बारिश के मौसम में बड़ी-बड़ी झाड़ियां हो चुकी है जिसके अंदर कई जहरीले जानवर रहते हैं इस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की जान को हर समय बड़ा खतरा बना रहता है इस विद्यालय के मैदान में सेफ्टी टैंक की गंदगी बाहर खुले में बहती है बच्चों के साथ-साथ पूरे नगर वासियों के ऊपर बीमारीयो का बड़ा खतरा बना रहता है इस खुले मैदान का एवं विद्यालय भवन के बरामदे का कुछ आवारा शराबी युवक फायदा उठाकर करते हैं प्रतिदिन रात के अंधेरे में शराब पार्टी सुबह-सुबह स्कूल आने वाले बच्चों को स्कूल के बरामदे में खुले मैदान में शराब की खाली बोतलें बड़ी संख्या में कचरा एवं जिन वस्तुओं को बच्चे नहीं देखना चाहिए वह सारी वस्तुएं स्कूल के बरामदे में एवं खुले मैदान में उपस्थित मिलती है यदि इस स्कूल मैदान को बाउंड्री बाल बनाकर सुरक्षित किया जाए तो यह मैदान स्कूल के बच्चों के साथ-साथ कॉलोनी के समस्त बच्चों के लिए एक सबसे अच्छा खेल मैदान हो सकता है जो अब इस कॉलोनी में कहीं बचा हुआ नहीं है कॉलोनी के बच्चों के लिए कोई खेल मैदान सुरक्षित नहीं सारे खेल मैदानों पर शासकीय बिल्डिंग बन चुकी है अब बच्चों का बचपन इस कॉलोनी के अंदर सुना सुना बितता हुआ नजर आ रहा है एक बचे हुए खेल पर मैदान बहुत जल्दी भाजपा कार्यालय का निर्माण होगा इस कारण समस्त नगर वासियों के द्वारा ऋषियानंद नगर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के खुले खेल मैदान को बाउंड्री वॉल बनाकर सुरक्षित करने की मांग की यदि समय रहते बाउंड्री वाल का निर्माण किया तो बच्चों के लिए बहुत बड़ा खेल मैदान उपलब्ध हो सकता है एवं पुलिस प्रशासन को रात्रि के समय एक राउंड जरूर इस विद्यालय भवन के आसपास लगाना चाहिए एवं शराब पार्टी करने वालें और असामाजिक तत्वों के ऊपर कार्रवाई करना चाहिए शिक्षा विभाग अपनी जिम्मेदारियां से दूर ना भागे इस विद्यालय को लावारिस अवस्था में ना छोड़े इस विद्यालय में बच्चों का हो सकता है भविष्य खतरे में इस खुले मैदान की गंदगी से बच्चों के अंदर फेल सकती है गंभीर बिमारीया जिला कलेक्टर दे इस और ध्यान
डां पवन मुजावदिया मनीष शर्मा दशरथ शर्मा जितेंद्र कुमावत यशवंत सिंह गेहलोत गोपाल सिंह गेहलोत बाबू लाल पोरवाल करण सिंह बाबू दास बेरागी त्रिलोक शर्मा पिंटू प्रजापत एवं समस्त नगर वासियों के द्वारा जिला प्रशासन नगर पालिका शिक्षा विभाग का ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि जिला पैलेस पर ही शासकीय स्कूल खेल मैदान की बाउंड्री वॉल नहीं इन समस्त विभागों से एवं जिला कलेक्ट एवं जनप्रतिनिधियों से स्कूल की बाउंड्री वॉल बनाने की मांग की गई