प्रदेश

शिक्षको का प्रशिक्षण संपन्न

दीपक शर्मा

पन्ना १७ अगस्त ;अभी तक ;  मिशन अंकुर के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय रिफ्रेशर तृतीय  एफएलएन का द्वितीय चरण आदर्श बुंदेलखंड विद्यापीठ पवई में दिनांक 11 अगस्त से आयोजित किया गया जिसमें शिक्षकों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षित किया गया निपुण भारत के अंतर्गत मध्य प्रदेश शासन के द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना मिशन अंकुर के लक्ष्यो एवं कार्य  प्रणाली के बारे में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विधिवत रूप से प्रशिक्षण दिया गया।

उक्त प्रशिक्षण शिविर का समापन 16 अगस्त को मुख्य अतिथि उमेश द्विवेदी विकासखंड अधिकारी तथा बीआरसी अनिल कुमार रावत की उपस्थिती में किया गया। इस दौरान रघुबीर तिवारी, प्रशिक्षण प्रभारी द्वारा सभी शिक्षको से कहा गया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने विद्यालयामें बेहतर ढंग से बच्चो को शिक्षित करने की दिशा में कार्य करें। इस दौरान अनेक लोग उपस्थित रहे। जिसमें मुख्य रूप से अमित रेले, अरुण तिवारी, अमजद खान, दयाराम चौधरी, गीता चौबे, सुहानी चौबे उक्त प्रशिक्षण मे 120 शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

Related Articles

Back to top button