प्रदेश
भोलिया विद्यालय के विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरित की
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २७ जून ;अभी तक; शासकीय माध्यमिक विद्यालय भोलिया के 30 छात्र-छात्राओं को दिगंबर जैन सोश्यल ग्रुप सीनियर सिटीजन मंदसौर द्वारा उच्च किस्म के शिक्षा सामग्री (स्कूल बेग, 6 बड़ी कॉपी, ज्योमेट्री बॉक्स, पानी बॉटल, दो पेन) का वितरण सकल जैन समाज मंदसौर के पूर्व अध्यक्ष श्री राजमल गर्ग के मुख्य आतिथ्य एवं श्री जी. आर सूर्यवंशी संकुल प्राचार्य के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ । सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन अतिथियों द्वारा किया गया एवं स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना कर आकर्षक स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया ।
मुख्य अतिथि श्री राजमल गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि मैं एवं मेरे कई साथी शासकीय स्कूलों में पढ़कर आज डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, बिजनेसमेन, सफल राजनीतिज्ञ आदि है । शासकीय स्कूल के अध्यापक काफी अनुभवी होते हैं । आपने कहा कि मैं भी सीनियर सिटीजन ग्रुप से कई वर्षों से जुड़ा हुआ हूं एवं यह ग्रुप सदैव धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहती है ।
विशेष अतिथि श्री जी. आर. सूर्यवंशी ने सोश्यल ग्रुप की तारीफ करते हुए कहा कि इस प्रकार की उच्च शिक्षा सामग्री का वितरण किसी संस्था को करते हुए मैंने पहली बार देखा है एवं बच्चों को इन सामग्रियों का सही रूप से वर्ष भर इस्तेमाल करने का अनुरोध किया ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए ग्रुप के सचिव एवं स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री दिलीप जैन भोलिया ने सोश्यल ग्रुप के पदाधिकारियों का परिचय करवाते हुए उनका स्वागत करवाया गया। ग्रुप के अध्यक्ष श्री महावीर कोटड़िया ने अपने संबोधन में कहा कि दिगंबर जैन सोश्यल ग्रुप सीनियर सिटीजन की स्थापना 24 वर्ष पूर्व हुई थी एवं इस ग्रुप द्वारा वर्ष भर कई प्रकार की धार्मिक, सामाजिक एवं सेवार्थ गतिविधियों का संचालन किया जाता है । यह ग्रुप देशभर में अपनी सुचारू रूप से की जाने वाली कई गतिविधियों के लिए जाना जाता है । इसी कड़ी में आज ग्रुप द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को उच्च किस्म की एक जैसी शिक्षा सामग्री का वितरण किया जा रहा है जिससे विद्यार्थी वर्ष पर बिना किसी बाधा के अपना अध्ययन जारी रख सकते हैं एवं अपनी तुलना अधिक फीस वाले प्राइवेट स्कूलों से कर सकते हैं ।
विद्यार्थियों को ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष श्री राजकुमार गोधा, संरक्षकगण श्री सुधीर जैन, दीपक भूता, पूर्व अध्यक्षगण श्री अनिल जैन, अजीत बंडी, उपाध्यक्षगण श्री मानमल जैन, विनोद सिंहल, सचिव श्री अशोक दोशी, कार्यकारिणी सदस्य पंडित श्री अरविंद जैन, बाबुलाल जैन भोलिया, सदस्य श्री राजेश दोशी (ढोढर) आदि ने संबोधित कर विद्यार्थियों को शासकीय स्कूल में पढ़ने का महत्व बताते हुए कहा कि हमारे देश के कई महापुरुषों ने शासकीय विद्यालयों से पढ़कर देश का नाम रोशन किया है ।
संचालन ग्रुप के सचिव श्री दिलीप जैन भोलिया ने किया एवं आभार ग्राम पंचायत के सरपंच श्री चैनसिंह डांगी ने माना ।
मुख्य अतिथि श्री राजमल गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि मैं एवं मेरे कई साथी शासकीय स्कूलों में पढ़कर आज डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, बिजनेसमेन, सफल राजनीतिज्ञ आदि है । शासकीय स्कूल के अध्यापक काफी अनुभवी होते हैं । आपने कहा कि मैं भी सीनियर सिटीजन ग्रुप से कई वर्षों से जुड़ा हुआ हूं एवं यह ग्रुप सदैव धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहती है ।
विशेष अतिथि श्री जी. आर. सूर्यवंशी ने सोश्यल ग्रुप की तारीफ करते हुए कहा कि इस प्रकार की उच्च शिक्षा सामग्री का वितरण किसी संस्था को करते हुए मैंने पहली बार देखा है एवं बच्चों को इन सामग्रियों का सही रूप से वर्ष भर इस्तेमाल करने का अनुरोध किया ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए ग्रुप के सचिव एवं स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री दिलीप जैन भोलिया ने सोश्यल ग्रुप के पदाधिकारियों का परिचय करवाते हुए उनका स्वागत करवाया गया। ग्रुप के अध्यक्ष श्री महावीर कोटड़िया ने अपने संबोधन में कहा कि दिगंबर जैन सोश्यल ग्रुप सीनियर सिटीजन की स्थापना 24 वर्ष पूर्व हुई थी एवं इस ग्रुप द्वारा वर्ष भर कई प्रकार की धार्मिक, सामाजिक एवं सेवार्थ गतिविधियों का संचालन किया जाता है । यह ग्रुप देशभर में अपनी सुचारू रूप से की जाने वाली कई गतिविधियों के लिए जाना जाता है । इसी कड़ी में आज ग्रुप द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को उच्च किस्म की एक जैसी शिक्षा सामग्री का वितरण किया जा रहा है जिससे विद्यार्थी वर्ष पर बिना किसी बाधा के अपना अध्ययन जारी रख सकते हैं एवं अपनी तुलना अधिक फीस वाले प्राइवेट स्कूलों से कर सकते हैं ।
विद्यार्थियों को ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष श्री राजकुमार गोधा, संरक्षकगण श्री सुधीर जैन, दीपक भूता, पूर्व अध्यक्षगण श्री अनिल जैन, अजीत बंडी, उपाध्यक्षगण श्री मानमल जैन, विनोद सिंहल, सचिव श्री अशोक दोशी, कार्यकारिणी सदस्य पंडित श्री अरविंद जैन, बाबुलाल जैन भोलिया, सदस्य श्री राजेश दोशी (ढोढर) आदि ने संबोधित कर विद्यार्थियों को शासकीय स्कूल में पढ़ने का महत्व बताते हुए कहा कि हमारे देश के कई महापुरुषों ने शासकीय विद्यालयों से पढ़कर देश का नाम रोशन किया है ।
संचालन ग्रुप के सचिव श्री दिलीप जैन भोलिया ने किया एवं आभार ग्राम पंचायत के सरपंच श्री चैनसिंह डांगी ने माना ।