भगवान शिव की साधना जिसने भी कि उसे आशीर्वाद अवश्य मिलता है
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १८ जुलाई ;अभी तक; श्रीमती लीला मंडोरा अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा मंदसौर द्वारा गांव गांव अभिषेक का क्रम सतत जारी है । उसी कड़ी में मंगलवार को प्रातः 8:30 ग्राम भुनिया खेड़ी मैं गायत्री परिवार द्वारा श्रद्धालुओं की विशेष मांग पर भगवान शिव का अभिषेक प्रत्येक धर्मालु एवं शिव साधकों को कराने के लिए गायत्री परिवार ने अपने निजी संस्था के साधनों के साथ पूर्णता निशुल्क इस अभिषेक को कराया जा रहा है ।
आज अभिषेक में व्यासपीठ से श्रीमती लीला मंडोरा परम पूज्य गुरुदेव वेद मूर्ति तपोनिषठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य से आशीर्वाद प्राप्त वर्तमान समय के आध्यात्मिक को नई दिशा देने का संकल्प लेकर पूरे सावन मास संकल्प लिया है कि गांव गांव जाएंगे और धर्म की नई दिशा तय करेंगे ।
व्यासपीठ से उन्होंने कहा भगवान शिव की साधना कोई भी व्यक्ति करें वह तत्काल प्रभाव एवं आशीर्वाद के साथ जीवन में परिवर्तन लाकर रहती है । भगवान शिव की साधना का मुख्य लाभ यह है कि जो भगवान ने दिया है उसमें व्यक्ति को संतोष आ जाता है उसकी घबराहट कम हो जाती है लेकिन वर्तमान समय में भगवान शिव के नाम से जो लोग नशा करते हैं वह एक प्रकार के ढोंगी और पाखंडी है । भगवान शिव ने इस धरती का विष किया था इसीलिए वह नीलकंठेश्वर कहलाए भगवान शिव का सबसे बड़ा जो मुख्य आशीर्वाद जो भक्तों को देते हैं वह किसी भी भक्त को दुख में नहीं छोड़ते उसके प्रत्येक कष्ट को हर लेते हैं गायत्री परिवार की श्रीमती रेखा सिंह पवन जी गुप्ता श्रीमती रेखा सेठिया लगातार गांव में जनसंपर्क करते हुए संकल्प करे शिव अभिषेक के साथ जीवन में नशा नहीं करने का संकल्प के साथ ही जीवन में कभी भी नशा नहीं करने का संकल्प गांव वासियों को दिलवा रहे । भूमिया खेड़ी के सभी श्रद्धालुओं ने गायत्री परिवार का धन्यवाद माना उन्होंने कहा कि हम बहुत खुश हैं श्रावण मास में ऐसी व्यवस्था करके जो गायत्री परिवार लाया है जो गायत्री परिवार की पहचान है धर्म को कभी पैसे से नहीं श्रद्धा से जोड़ना चाहिए इसी कड़ी में यह एक मजबूत कार है इसके लिए समस्त ग्रामवासी गायत्री परिवार के इस अभियान को पूरा करने में अपना पूरा सहयोग प्रदान करेंगे यह जानकारी पवन गुप्ता ने दी ।